Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Abhira लाई ढोल-नगाड़ों के साथ ये बड़ी खबर!

आखिर क्यों अभिरा ढोल-नगाड़ो के साथ कर रही हैं डांस ? तान्या क्यों भेज रही हैं कियारा को श्रीलंका ?

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 09 December 2025

स्टारप्लस के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता में आप देखंगे ढेर सारे हाई वोल्टेज ड्रामे। अभीर कियारा से बेइंतहा प्यार करता हैं, अभीर कियारा से ढेर सारी मोहब्बत करता हैं लेकिन अभीर कियारा का प्यार, अभीर-कियारा का रिश्ता यंहा किसी को भी मंजूर नहीं हैं कहानी में तो ट्विस्ट तब आएगा जब अभिरा को पता चलेगा की जितना प्यार अभीर करता हैं उतना ही प्यार कियारा भी अभीर से करती हैं, तो अब कियारा करेगी फैसला, अभीर और कियारा को एक करवाने का. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखंगे अभिरा, अभीर और कियारा की शादी करवाने में लग जाएगी। 

अभिरा लेके जाएगी अपने भाई का रिश्ता 

आप देखंगे आगे की अभिरा ढोल-नगाड़ो के साथ अपने पौद्दार परिवार में डांस करते हुए एंटर करेगी जी हाँ वंहा वो देखेंगी कियारा को सजा-धजा साड़ी में जी हाँ दरसअल मनीषा कर रही हैं अपनी बेटी कियारा का रिश्ता कही और वो भी जोर जबरदस्ती के साथ इसी वजह से पौद्दार परिवार में होगा बहुत ही ज्यादा टेंशन मगर तभी अभिरा डांस करते हुए कियारा का हाथ पकड़ते हुए करेगी डांस और जब अरमान आएगा बीच तो कहेगी की मैं लाई हूँ अपने भाई का रिश्ता कियारा के लिए मैं इन दोनों की शादी करवाना चाहती हूँ, मगर अरमान इस चीज़ के खिलाफ होगा अरमान अभिरा को सीधा मना कर देगा, मगर अभिरा उसे बोलेगी अपनी बहन के बारे में सोचो अरमान इन दोनों के लिए यह सही हैं मगर इस बार हमारे लव बर्ड्स अरमान-अभिरा की नहीं मिल रही सोच, एक दे रही हैं अपने भाई का साथ तो दूसरा दे रहा हैं अपनी बहन का साथ। 

तान्या भेजगी कियारा को श्रीलंका            

वही दूसरी तरफ तान्या कियारा को श्रीलंका भेज रही हैं ये बोलकर की यंहा बहुत तमाशा हो रहा हैं तुम यंहा बिल्कुल भी रेस्ट नहीं कर पओगी मैंने टिकट्स बुक कर दी हैं तुम आज रात ही निकल जाओ मेरा ड्राइवर तुम्हे छोड़ देगा, मगर तान्या ऐसा क्यों रही हैं क्या उसे चाहिए कियारा का बच्चा ? क्या तान्या कभी नहीं होने देगी अभीर-कियारा का मिलन ताकि उसे मिल जाए ये बच्चा वेल ये सब तो शो के अपकमिंग ट्रैक में ही पता चलेगा मगर इतना ज़रूर हैं की अभिरा को पता हैं तान्या का हर रंग इसलिए तो वो तान्या और कियारा को रोक देती हैं जाने से और कियारा से पूछती हैं क्या तुम सच में जाना चाहती हो या रुकना चाहती हो ? मगर तभी होती मनीषा की एंट्री जिसे देख कियारा के होश ही उड़ जाते हैं और मनीष अपनी बेटी को भागता हुआ देख जल्दी से कर देती हैं रिश्ता फिक्स्ड। अब क्या अरमान-अभिरा बचा पाएंगे कियारा को? क्या अभीर-कियारा को एक कर पाएगी अभिरा ?

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.