Story Content
अरमान-अभिरा की ज़िन्दगी को नर्क बनाने लौटा अभिरा का पुराना आशिक़ ! जी हाँ इतने सारे रोमांस के बाद होगी पुराने विलन की एंट्री फ़िलहाल अरमान-अभिरा का बहूत ही प्यारा और क्यूट सा कॉलेज रोमांस चल रहा हैं. अभिरा को मूड स्विंग्स हो रहे हैं और उसे राजमा चावल खाना हैं अरमान बॉयज हॉस्टल में कैंटीन से इंडेक्शन चुरा कर warden की डांट खाकर अभिरा के लिए राजमा-चावल बनाता हैं और गर्ल्स हॉस्टल में लड़की बनकर अभिरा को अपने हाथ से राजमा-चावल भी खिलाता हैं इतना ही नहीं, अरमान अभिरा के लिए चॉक्लेट्स, टेड्डीबार हॉट वाटर बोतल और पैन किलर तक लाता हैं जिससे देखकर अभिरा फुल्ली इम्प्रेस हो जाती हैं तभी अभिरा की दोनों फ्रेंड्स की एंट्री होती हैं और पूछती हैं ये कौन हैं तब अभिरा बोलती हैं ये pedicure करने आई हैं तब अरमान अभिरा का pedicure तक करता हैं जिसे देख अभिरा कहती हैं मेरा अरमान तो पूरा ग्रीन फ्लैग हैं जब आलिआ बोलती हैं की मेरा भी pedicure कर दो तुम तब अरमान फ़स जाता हैं मगर अभिरा बहाने से अरमान को वहां से भगा देती हैं मगर आलिया और उसकी फ्रेंड को शक हो जाता हैं की ये आंटी इतनी मर्दानी जैसी क्यों दिख रही हैं ?अब क्या पता यंहा पर अरमान-अभिरा को उनके फ्रेंड्स उनको रोमांस करते हुए पकड़ लें और इन दोनो की चोरी पकड़ी जाए?
बदले की आग में कौन अरमान-अभिरा की जिंदगी में मचाएगा तूफान?

इसी बीच अब सीरियल से जुड़ी एक दिलचस्प अपडेट सामने आई है. दरअसल, शो में एक पुराने किरदार की धमाकेदार एंट्री होने वाली है, जो अरमान और अभिरा की जिंदगी में हलचल मचाने वाला है. अब यह कौन है, आइए आपको बताते हैं. नए प्रोमो में दिखाया गया है कि अरमान और अभिरा दिवाली पर दोनों पोद्दार हाउस लौटने वाले हैं, जहां पूरा परिवार उनके मिलन से खुश होगा. मायरा भी अपने माता-पिता को साथ देखकर बेहद खुश दिखाई देगी. लेकिन जैसे ही दिवाली की खुशियां शुरू होती हैं, शो में एक पुराने विलेन की एंट्री कहानी को पूरी तरह बदल देगी. इस किरदार का नाम है युवराज, जिसकी एंट्री के साथ अरमान-अभिरा की जिंदगी में बड़ा तूफान आने वाला है. आखिरी बार शो में युवराज को बदले की आग में अभिरा की जान का प्यासा होते हुए देखा जाता है क्योंकि वह युवराज को मना करके अरमान से शादी कर लेती है. ये वही युवराज हैं जो शो की शुरुआत में अभिरा से शादी करना चाहता था इसी की वजह से अभिरा की माँ को गोली लगी थी।
कौन है गौरव शर्मा?

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में युवराज का किरदार निभा रहे हैं टीवी एक्टर गौरव शर्मा, जो पहले भी कई लोकप्रिय टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. गौरव अब इस शो में ग्रे-शेड किरदार निभाकर दर्शकों को नया एंटरटेनमेंट देने वाले हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि युवराज की एंट्री से अरमान और अभिरा के रिश्ते पर क्या असर पड़ेगा।




Comments
Add a Comment:
No comments available.