Story Content
स्टारप्लस के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान और गीतांजलि मसूरी पहुंच गए हैं। बादल के फटने की वजह से जिस रिसोर्ट में गीतांजलि ने रूम बुक किया था वो रिसोर्ट बंद हो जाएगा। इतना ही नहीं, मसूरी से बाहर निकलने के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे। ऐसे में अरमान और गीतांजलि को दूसरे रिसोर्ट जाना पड़ेगा। वहां जाकर अरमान और गीतांजलि को पता चलेगा कि मायरा, अभिरा और दादी-सा भी उसी रिसोर्ट में हैं।
क्या अभिरा सजा पाएगी अरमान का हनीमून सूट ?

अरमान और गीतांजलि की बहस हो जाएगी। अरमान कहेगा कि वो इस रिसोर्ट में नहीं रुक सकता, लेकिन गीतांजलि ज़िद करेगी। फिर अपनी बेटी मायरा के मनाने के बाद अरमान उस रिसोर्ट में रुकने के लिए तैयार हो जाएगा। गीतांजलि बार-बार अभिरा को नीचा दिखाने की कोशिश करेगी। गीतांजलि, अभिरा से उसके हनीमून के लिए कमरा सजाने को कहेगी। और अभिरा मान भी जाएगी। जी हाँ अभिरा अरमान और गीतांजलि के हनीमून के लिए उनका कमरा सजाएगी। इसके बाद माता रानी की आरती का समय हो जाएगा। अभिरा, मायरा के साथ मिलकर आरती करेगी, लेकिन तभी उसके हाथ से आरती की थाली गिर जाएगी। अरमान सही समय पर आकर आरती की थाली को पकड़ लेगा। इसके बाद गीतांजलि के सामने अरमान, मायरा और अभिरा मिलकर माता रानी की पूजा करेंगे। इस तरह किस्मत, गीतांजलि के सारे प्लान्स पर पानी फेर देगी।
क्या हैं गीतांजली की साजिश ?

मगर मगर मगर पूजा में अरमान, मायरा और अभिरा को साथ देखकर गीतांजलि रिसोर्ट में ही चलेगी घटिया चाल. आपको बता दे गीतांजलि पर अभिरा को शक भी होने वाला हैं. अपकमिंग ट्रैक में आप देखने वाले हैं हाई वॉल्ट्ज ड्रामे। आप देखेंगे आगे की भाई जिस तरह से गीतांजलि अरमान के करीब आ रही हैं जिस तरह से गीतांजलि का psycho pan अरमान के लिए बढ़ता जा रहा हैं उस psycho pan से अभिरा बहुत ही ज्यादा डर जाएगी। वेल आप देखेंगे आगे की अभिरा को गीतांजलि पर शक होगा की वो कोई तो राज़ छिपा रही हैं. आपको हम बता दे गीतांजलि जो अरमान से लड़ कर इस रिसोर्ट में रुकी हैं उसकी वजह है अभिरा को नुकसान पहुंचाना।
अभिरा के सामने गीतांजलि हुई बेनकाब

इतना ही नहीं अभिरा के रिसोर्ट में जो customer आ रहे हैं रहने गीतांजलि उनको भी कर देगी भड़काना, उन customer को गीतांजलि रिसोर्ट से भगाने में लग जाएगी और इसके लिए क्या आप जानते हैं की गीतांजलि क्या करने वाली हैं दरअसल अभिरा जो customer के लिए इतने प्यार से खाना बनाने लग गई हैं गीतांजलि उसे ख़राब करने में लग जाएगी, उस खाने को बर्बाद करने लग जाएगी, भाई ये सब कुछ अपनी आँखों से देखकर हैरान हो जाने वाली हैं अभिरा जी हाँ अभिरा को तो देखकर यकींन ही नहीं होगा की ये गीतांजलि इस हद तक गिर जाएगी आपको बता दे पहले तो अभिरा खाना ठीक करने की कोशिश करेगी नवरात्रि के इवेंट के बीच अभिरा सब कुछ आराम से संभाल लेगी मगर अभिरा को गीतांजलि के षड्यंत्र की भनक तो हो जाएगी।




Comments
Add a Comment:
No comments available.