Story Content
इन दिनों तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के ब्रेकअप रुमर्स की खबरें सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में चल रही है। कहा जा रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। आइए जानते है इन खबरों के बारें में

आपको बता दें तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों को कई बार एक साथ इवेंट में भी देखा गया है। लेकिन हाल ही में दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी एक साथ वाली तस्वीरों को डिलीट कर दिया है, जिससे रुमर्स फैल गए है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।

बता दें कि नेटफ्लिक्स की Lust Stories 2 में दोनों को एक साथ देखा गया था। इस सीरीज को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया था। इस सीरीज के कुछ दिन बाद विजय वर्मा और तमन्ना भा़टिया ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दिया था।

पिछले साल दिसंबर में खबरें आ रही थी कि कपल जल्दी ही शादी रचाने के बाद मुंबई में साथ घर लेने वाले हैं। एक इंटरव्यू में विजय वर्मा कहा, 'मुझे लगता है कि हम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। मैं खुश हूं और उसके प्यार में पागल हूं।'

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करते हुए दोस्त बने रहने का फैसला लिया है।

हालांकि
अभी तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने इन रुमर्स पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।





Comments
Add a Comment:
No comments available.