Story Content
स्टार प्लस का मोस्ट फेमस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं. सीरियल में अंशुमन की मौत के बाद अभिरा जेल में है. जेल में अभिरा को काफी टॉर्चर किया जा रहा है. अब सीरियल में जल्द ही अभिरा पर मुसीबत का पहाड़ टूटने वाला है।
मायरा हुई किडनैप

दरअसल तान्या मायरा को बता देती है कि अरमान ने गीतांजलि संग शादी कर ली है. यह सुनकर मायरा हैरान रह जाती है और पूरी तरह चुप हो जाती है. छोटी सी बच्ची घर से निकल जाती है और जेल का रास्ता ढूंढ़ती है. इधर अभीरा को फील होता है कि कुछ बुरा होने वाला है. मायरा एक राहगीर से जेल का रास्ता पूछती है, इस बात से अनजान कि कुछ आदमियों का एक ग्रुप उस पर कड़ी नजर रख रहा है. कुछ ही देर बाद, वे आदमी उसे पकड़कर एक वैन में डाल देते हैं, जिससे बच्ची डर जाती है और असहाय महसूस करती है. सीरियल के आने वाले एपिसोड जबरदस्त होंगे, क्योंकि मायरा किडनैप हो जाएगी। वहीं शो से जुड़ी कुछ ऐसी खबर सामने आ रही हैं जिसे सुनने के बाद आपके होश ही उड़ जाएंगे।
शो में आएगा 15 साल का लीप !

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट से खबर सामने आई है कि इस शो की कहानी में अब जल्द ही 1, 2 या 5 साल नहीं बल्कि 15 साल लंबा लीप आने वाला है. सिर्फ इतना नहीं बल्कि रुमर्स ये भी है कि अब शो में नई कास्ट दिखाई जाएगी. मायरा बड़ी होकर वकील बन जाएगी और अपनी मां अभिरा को जेल से बाहर निकालेगी. दूसरी तरफ जया उसे हिंट देकर बताती हैं कि पहले उसकी बेटी आया करती थी मिलने, लेकिन बाद में उसने शादी कर ली और ससुराल वालों को बताया कि उसकी मां जीवित नहीं है. यह सुनकर अभीरा शॉक्ड हो जाती है. वह अभीरा को चेतावनी देती है कि वह उम्मीदें ज्यादा न रखे, क्योंकि कम लोग जिंदा बाहर निकलते हैं. अब क्या पता लीप आने के बाद अभिरा को भी यही लगे की मायरा उसे भूल गई हैं क्या पता माँ-बेटी का इंटरेस्टिंग ट्रैक दिखाया जाए. ऐसे में सीरियल के फैंस जल्द ही शो में पांचवी पीढ़ी का आगाज होते देख सकते हैं. हालांकि अभी तक इन सभी रुमर्स पर प्रोड्यूसर राजन शाही या फिर किसी भी कलाकार की तरफ से कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है।
अरमान-अभिरा का पत्ता होगा साफ ?

अगर सीरियल में जनरेशन लीप आता है तो शो से अरमान और अभिरा का पत्ता साफ हो जाएगा. इस खबर के आते ही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फैंस को चौंका दिया है. अब हर कोई ये जानने को बेताब है कि सीरियल की कहानी में अब आगे क्या होने वाला है. इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.