Story Content
टीवी के धमाकेदार शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। लेकिन जल्द ही अरमान और अभिरा की जिंदगी में एक बार फिर से तूफान आने वाला है। क्योंकि अंशुमन के बाद एक और किरदार की मौत होने वाली है।
गीतांजलि की हो जाएगी मौत

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अब अंशुमन के बाद गीतांजली की मौत होने वाली है। बताया जा रहा है कि गीतांजली मसूरी में खाई से गिर जाएगी, जिससे उसकी मौत हो जाएगी। वहीं इस मुश्किल घड़ी में अभिरा अरमान का साथ देगी और उसका दर्द कम करने की कोशिश करेगी। ऐसे में अभिरा और अरमान एक बार फिर से साथ आ सकते हैं। वहीं इस ट्विस्ट के कारण एक्ट्रेस रुहीन अली खान को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को अलविदा कहना पड़ सकता है। हालांकि इस मामले पर अभी तक मेकर्स और एक्ट्रेस की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है। ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से जुड़ी पिछले दिनों खबर आई थी कि शो में 15 सालों का लीप आएगा, लेकिन प्रोड्यूसर राजन शाही ने खुलासा किया कि ये खबर महज अफवाह है, क्योंकि अरमान और अभिरा की कहानी अभी बहुत बची हुई है, इसके साथ ही उन्होंने यह भी बता दिया था कि बहुत ही जल्द अरमान और अभिरा का रोमांटिक लव ऐंगल शुरू होगा। वहीं अब शो से जुड़ी बड़ी अपडेट मिल चुकी है, जी हां! क्योंकि गीतांजलि का ट्रैक बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है।
बाथटब में अभिरा-अरमान करेंगे रोमांस

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अभिरा के रिसॉट के पानी में खून आने लगेगा. छानबीन करने पर अभिरा इस भूत को पकड़ लेगी. ये भूत वही शख्स निकलेगा जिसे अभिरा ने नौकरी से बाहर किया था. भूत भगाते ही अभिरा और अरमान का रोमांस शुरू हो जाएगा. पानी देखने के चक्कर में अरमा बाथटब में जाएगा. इसी बीच अभिरा कै पैर फिसल जाएगा और वो बाथटब में जा गिरेगी. अरमान और अभिरा को इस दौरान अपना अतीत याद आने वाला है. मौका मिलते ही अरमान और अभिरा जमकर रोमांस करने वाले हैं. इस दौरा अभिरा अरमान से दूरी बनाने की कोशिश करेगी. हालांकि अरमान अभिरा को खुद से दूर ही नहीं जाने देगा. अभिरा और अरमान के कपड़े भी खराब हो जाएंगे. अरमान और अभिरा का ताबतड़तोड़ बाथटब रोमांस देखकर गीतांजलि को जोरदार मिर्ची लगने वाली है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.