Story Content
तुलसी के बाद कौन लेगा शांति निकेतन की ज़िम्मेदारियां? लीप के बाद नज़र आएंगे कौन-स 2 नए चेहरे? क्या रणविजय से शादी करके बुरा फंसेगी परी? क्यों हेमंत ने दी नॉयना को धमकी? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आपको देखने को मिलने वाला है ज़बरदस्त क्लाइमेक्स. जी हां, क्योंकि तुलसी-मिहिर के गायब होते ही एक्टिव मोड में आ जाएगा हेमंत और देगा नॉयना को धमकी. वहीं मिहिर-नॉयना का सच जान शांति निकेतन छोड़कर चली जाएगी तुलसी और करेगी मिहिर के बिना अपनी नई ज़िंदगी की शुरूआत. जहां लीप के बाद शो में नज़र आएंगे 2 नए चेहरे. लेकिन आखिर क्या होगा तुलसी से इन दो नई एंट्री का रिश्ता? कौन लेगा शांति निकतन में तुलसी की जगह? अगर आप जानना चाहते हैं की लीप के बाद कौन से नए ट्विस्ट आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
रणविजय से शादी करके फंसेगी परी?
दरअसल मिहिर और तुलसी की गैर मौजूदगी में परी
करेगी रणविजय से शादी और बर्बाद कर लेगी अपने साथ-साथ मिहिर की भी ज़िंदगी. जी
हां, क्योंकि परी से शादी होते ही रणविजय दिखाएगा अपने असली रंग और करेगा हर पल
मिहिर को परी के नाम पर ब्लैकमेल. जिसके चलते लीप के बाद मिहिर की ज़िंदगी में
देखने को मिलेंगी परी के कारण काफी ही दिक्कतें. लेकिन क्या इसके बाद भी परी को नहीं
दिखेगी रणविजय की सच्चाई या फिर पछताएगी तुलसी की बात ना सुनने पर?
क्यों हेमंत ने दी नॉयना को धमकी?
लेकिन लीप से पहले होने वाला है शो में एक
बहुत बड़ा धमाका. जी हां, क्योंकि तुलसी और मिहिर के गायब हो जाने से तिलमिला
उठेगा पूरा विरानी परिवार और लगा देगा उन्हें खोजने में अपना ऐड़ी चोटी तक का
ज़ोक. लेकिन तभी हेमंत को होगा नॉयना पर शक. जो की करेगा उससे तुलसी और मिहिर के
गायब होने पर
सवाल तो, उड़ जाएगा नॉयना के चेहरे का रंग. लेकिन
क्या होगा तब जब पूरे विरानी परिवार के आगे आएगा नॉयना और मिहिर का सच? ये देखना काफी ही
दिलचस्प होगा.
क्यों मिहिर पहुंचा पुलिस स्टेशन?
दरअसल नॉयना और मिहिर को रंगे हाथ पकड़ लेगी
तुलसी और हो जाएगी उन्हें एक-दूसरे के करीब देख हैरान. ऐसे में तुलसी को याद आएगा
एक बार अपना गुज़रा हुआ अतीत और करेगी शांति निकेतन छोड़कर जाने का फैसला. जिसका
पीछा करेगा मिहिर और पहुंच जाएगा तुलसी के ना मिलने पर पुलिस स्टेशन. जहां एक बार
फिर अपनी पत्नी के लिए बवाल काट देगा मिहिर. लेकिन क्या मिहिर लगा पाएगा तुलसी का
पता?
शो में होगी किन 2 शख्स की एंट्री?
इसी के साथ ही आपको बता दें की शो में 6 साल
के लीप के बाद दो नए लोगों की एंट्री होने वाली है. जी हां, आपको बता दें की एक्टर
शरद गोस्वामी और पूजा विरानी की एंट्री होने वाली है. लेकिन इसमें ट्विस्ट ये है
की पूजा विरानी के किरदार में इस बार प्राची शाह की बजाय कोई और हसीना नज़र आएगी. जो
की अपने साथ शो की कहाने में कई नए ट्विस्ट एंड टर्नस लेकर आने वाले हैं.
तुलसी की जगह अब कौन हड़पेगा?
आपको बता दें की पूजा विरानी जो है वो हेमंत
विरानी की पत्नी और तुलसी विरानी की देवरानी है. जो की तुलसी के बाद संभालेगी
शांति निकेतन की ज़िम्मेदारी और निभाएगी विरानी खानदान के छोटी बहू होने के सभी
फर्ज़.
लेकिन क्या पूजा विरानी ले पाएगी तुलसी की
जगह? दोस्तों आपको
क्या लगता है क्या तुलसी के बाद बिगड़ जाएंगे शांति निकेतन के हालात? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.