Story Content
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ धमाल मचाती हुई नज़र आ रही है. दर्शकों को फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय और कैटरीना के साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह की दबंगई भी देखने को मिलेगी. जानकारी के मुताबिक अपनी फिल्म सूर्यवंशी का प्रमोशन करने के लिए अक्षय जल्द ही कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' पर नज़र आने वाले हैं. कॉमेडियन कपिल शर्मा और अक्षय कुमार अक्सर शो में एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए और लोगों को एंटरटेन करते हुए नज़र आते है. इस बार भी फिल्म सूर्यवंशी के लिए अक्षय कुमार कॉमेडी शो पर नज़र आएंगे इसी बीच हर बार की तरह कपिल शर्मा अक्षय के साथ फिल्म करने की बात कहेंगे जिसपर अक्षय कपिल के सामने कुछ ऐसी शर्त रख देंगे की कपिल की बोलती बंद हो जाएगी.
दरअसल सोनी टीवी की तरफ से एक प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें वीडियो में अक्षय कहते हैं, ‘जब मैं तेरे शो पर आता हूं तो पैसा लेता हूं’, जिसका जवाब कपिल न में देते हैं. इसके बाद अक्षय कपिल की टांग खींचते हुए कहते हैं, ‘जब तू मेरी फिल्म साइन करेगा तो पैसे मत लेना. क्योंकि जब मैं आता हूं तो मैं भी नहीं लेता हूं’. खिलाड़ी की बातों का कपिल के पास कोई जवाब नहीं होता हैं. तब अक्षय चिढ़ाते हुए कहते हैं, ‘अब नहीं बोलेगा’.




Comments
Add a Comment:
No comments available.