Story Content
आपको बता दें कि
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की इस साल 5 फिल्में रिलीज होने वाली हैं। अक्षय कुमार
बॉलीवुड में एक ऐसे एक्टर है जो Back-to Back मूवी रिलीज करते हैं। पिछले साल उनकी कुछ
फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप भी गई थी। लेकिन इन फ्लॉप फिल्मों से अक्षय कुमार पर
कोई असर नहीं पड़। वह अपनी आने वाली अपकमिंग फिल्मों पर फोकस कर रहे हैं। आइए
जानते है अक्षय की अपकमिंग फिल्मों के बारे में
कौन सी हैं ये 5 फिल्में
फिल्म
"Sky Force" ये फिल्म एक्शन-थ्रिलर
से भरी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य रोल में नजर आएगे। यह मूवी एक वायु
सेना अधिकारी कि है जो अपने देश की सुरक्षा के लिए लड़ता है। इस मूवी में अक्षय के
साथ वीर पहाड़िया भी दिखाई देंगे। यह मूवी 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने
वाली है।
अक्षय कुमार की दूसरी
मूवी जॉली एलएलबी 3 है। ये मूवी ब्लैक कॉमेड़ी फिल्म है जिसके निर्देशक सुभाष कपूर
हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी मेन रोल में दिखाई देगें। ये मूवी 11
अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अक्षय कुमार की तीसरी
अपकमिंग मूवी कन्नप्पा है। इस फिल्म के डायरेक्टर रोहित
शेट्टी है यह फिल्म एक्शन और ड्रामा से जोड़ी है। इस फिल्म में अक्षय भगवान शिव के
रोल में नजर आ रहे हैं। बता दें ये मूवी 25 अप्रैल को रिलीज होगी।
फिल्म हाउसफुल 5, इस फिल्म में हमें अक्षय, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय
दत्त, फरदीन खान, चंकी
पांडे, नाना पाटेकर, जैकी
श्रॉफ और दिनो मोरिया जैसे कई बड़े सितारे नजर आएगे। यह मूवी फुल कॉमेडी से भरी
है। हाउसफुल
5, 6 जून 2025
को रिलीज होगी।
फिल्म
शंकर ये अक्षय की पाइपलाइन मूवी है जिसके डायरेक्टर रोहित
शेट्टी है। रोहित शेट्टी का कहना है कि ये मूवी एक्शन, एडवेंचर और थ्रिलर से भरपूर होगी और इस फिल्म में कई बड़े स्टार भी
देखने को मिलेगे। अक्षय कुमार को अपनी अपकमिंग फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं। अब
देखना ये होग कि अक्षय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसे धमाल मंचती हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.