Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट फिर से करेंगे स्क्रीन शेयर

बॉलीवुड के मशहूर सितारे और बेहतरीन कलाकार आलिया भट्ट और रणबीर सिंह की हिट जोड़ी जल्द ही फैन्स को एक बार फिर पर्दे पर नज़र आएगी. करण जौहर की 'फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग शुरू हो गई है. करण जौहर की डायरेक्शनस में ये फिल्म शूट की जा रही है.

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | मनोरंजन - 20 August 2021

बॉलीवुड के मशहूर सितारे और बेहतरीन कलाकार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की हिट जोड़ी जल्द ही फैन्स को एक बार फिर पर्दे पर नज़र आएगी. करण जौहर की 'फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग शुरू हो गई है. करण जौहर की डायरेक्शनस में ये फिल्म शूट की जा रही है. फिल्म के टाइटल से ही आप समझ गए होगें की ये फिल्म एक लव स्टोरी पर बेस्ड है. लेकिन जनाब इस फिल्म के निदेशक करण जौहर है. तो फिल्म में क्या होगा या क्या हो सकता है इसका अंदाजा टाइटल सुनकर नहीं लगाएं. ये तो दर्शकों को फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा.


'फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दोनों कलाकारों ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर वीडियो शेयर करके दी. वीडियो में  एक्टर्स, डायरेक्टर और पूरी टीम के साथ  फिल्म के सेट को भी दिखाया गया है. जिसमें करण जौहर आपनी आवाज में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग की शुरूआत का आगाज़ करते हुए सुनाई दे रहे हैं.      

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी को दर्शकों ने 2019 में आई फिल्म 'Gully Boy' में काफी पसंद किया था. मुराद और सफीना  के बीच दिखाई गई लव कैमिस्टरी को काफी पसंद किया गया था.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.