Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

पैपराजी संग भद्दे बर्ताव के लिए आलिया भट्ट हुई ट्रोल

अक्सर अपनी बेवकूफी भरी बातों से ट्रोल होती आई बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट पर एक बार फिर से निशाना साधा गया है. हाल ही में पैपराजी संग आलिया के अजीब बर्ताव की वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | मनोरंजन - 17 August 2021

अक्सर अपनी बेवकूफी भरी बातों से ट्रोल होती आई बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट पर एक बार फिर से निशाना साधा गया है. हाल ही में पैपराजी संग आलिया के अजीब बर्ताव की वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. आपको बता दें एक्ट्रेस अपना वर्कआउट कर के जिम से बाहर आईं तो उनका इंतजार कर रहे पैपराजी ने उन्हें गुड मोर्निंग विश किया जिसपर आलिया भट्ट ने काफी अजीब रिएक्शन दिया और अपनी गाड़ी की तरफ चल दी.

आलिया के इस रिएक्शन की वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. यहां तक की उनका ये बर्ताव देख लोग आलिया को घमंडी और अकड़ू एक्ट्रेस बोल रहे हैं. आलिया के फैन्स को पैपराजी संग उनका ये बर्ताव बिल्कुल पसंद नहीं आया. जिसके चलते एक्ट्रेस को काफी हेट कॉमेंटस मिल रहे हैं.

अपने इस भद्दे बर्ताव से इस अभिनेत्री ने लोगों की नजरों में खुद ही अपनी इज्जत कम कर ली है. कहते है ना शोहरत और रूतबा इंसान को घमंड में अंधा बना देता है. मुकेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट इस बात का जीता जागता उदाहरण बन गई हैं.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.