Story Content
एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 लोगों के दिलों पर राज करती हुई दिखाई दे रही है। फिल्म में दोनों कलाकार कमाल का काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट करने का काम सुकुमार ने किया है। फिल्म ने एसएस राजामौली की 'आरआरआर' का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 282.91 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब सभी लोग ये जानना चाहते हैं कि इस फिल्म की दूसरे दिन कितने पैसों की कमाई हुई है।
दूसरे दिन भी फिल्म पुष्पा 2 ने जबरदस्त कमाई की है। इस फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड स्तर पर 282.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन इस फिल्म ने 134.63 करोड़ रुपये की कमाई की। ऐसे में दो दिन की कमाई फिल्म की देखी जाए तो वो 417.54 करोड़ रुपये है। जोकि एक बड़ा रिकॉर्ड साबित हुआ है। इस फिल्म ने आरआऱआऱ और शाहरुख खान की फिल्म जवान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
2021 में आया था फिल्म का दूसरा पार्ट
जानकारी के लिए बता दें कि पुष्पा का पहला पार्ट साल 2021 में आया था। इस फिल्म को देखकर फैंस दीवाने से हो गए थे। इस फिल्म में लाल चंदन की तस्करी की कहानी को दिखाने का काम किया है। अब तीन साल बाद जाकर फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हुई है। ऐसे में इस फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट फैंस की सातवें आसमान पर बनी हुई थी। इस फिल्म के साथ अल्लू अर्जुन खुद को एक पैन-इंडिया सुपरस्टार के तौर पर साबित करते नजर आए हैं। वहीं, फहाद फासिल एक बार फिर एसबी भंवर सिंह शेखावत का रोल फिल्म में निभा रहे हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.