Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Animal : फ्लॉप बॉबी के करियर पर खेला गया दांव, देखें वीडियो

एनिमल का बेसब्री से इंतेजार कर रहे लोगों कों उनके सब्र का कैसा फल मिलता है ये अभी से दिख रहा है क्योकि जिस तरह का एनिमल का बज बना हुआ है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एनिमल इस साल की तगड़ी कमाई करने वाली फिल्म हो सकती है.

Advertisement
Video Credit: Animal
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 29 November 2023

बस 2 दिन का इंतेजार और, फिर एनिमल का बेसब्री से इंतेजार कर रहे लोगों कों उनके सब्र का कैसा फल मिलता है ये अभी से दिख रहा है क्योकि जिस तरह का एनिमल का बज बना हुआ है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एनिमल इस साल की तगड़ी कमाई करने वाली फिल्म हो सकती है.

बतादे कि हाल ही में हैदराबाद में इस फिल्म का प्री रिलीज इवेंट रखा गया. जहां पर साउथ सेलेब्स भी शामिल हुए. महेश बाबू एसएस राजामौली को भी स्पॉट किया गया. इवेंट में अनिल कपूर और बॉबी दोओल ने स्टेज शेयर किया. इस दौरान अनिल कपूर ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर बॉबी देओल और उनके फैंस काफी खुश नजर आए. दरअसल अनिल कपूर ने बॉबी देओल को लेकर दावा किया कि एनिमल फिल्म बॉबी का करियर बदल देगी.

Anil Kapoor ने कहा ये मूवी बॉबी की जिंदगी बदल देगी उन्होंने बॉबी देओल से कहा बॉबी मैं कभी गलत साबित नहीं हुआ हूं. ये फिल्म तुम्हे बड़ा सुपरस्टार बनाएगी...अनिल के इस कमेंट ने बॉबी का दिल जीत लिया. बॉबी ने ये सुनकर आलिया को हग किया.और स्वीट जेस्चर में उनका शुक्रिया अदा किया. अनील बॉबी का ये बॉन्ड देखकर वहां मौजूद ऑडियंस ने चीयरअप किया.आपको बतादें

एनिमल फिल्म थियेटर में 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है बॉबी फिल्म में विलेन बने है .जबसे इस फिल्म का ट्रेलर आउट हुआ है तब से बॉबी की इलक ने लोगों के पागल बना दिया. सोशल मीडिया यूजर्स उनको लॉर्ड बॉबी बोल रहे है. खैर अब बॉबी देओल का क्या जादू चलता है ये तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा.. लेकिन आपको बॉबी का अंदाज कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.