Story Content
बिग बॉस 17 फेम अंकिता लोखंडे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल ग्रैंड फिनाले से खाली हाथ लौटने के बाद एक्ट्रेस को बड़ी फिल्म मिली है। दरअसल रणदीप हुड्डा के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' इस फिल्म को मार्च में सिनेमाघर में रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार कर चुके हैं। इतना ही नहीं फिल्म में मुख्य एक्ट्रेस की भूमिका निभाने के लिए अंकिता लोखंडे लीड रोल में नजर आएंगी। बिग बॉस में अंकिता लोखंडे का जलवा तो आपने देखा ही होगा एक्ट्रेस ने पूरे दिल दिमाग और दम से गेम शो में हिस्सा लिया था लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
फिल्म में एक्ट्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका
आपको बता दे कि बिग बॉस के शो में नजर आने के बाद से ही अंकिता लोखंडे अब स्वतंत्र वीर सावरकर नामक जीवनी पर आधारित फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपनी वापसी करने के लिए तैयार हो चुकी हैं। इसके अलावा अंकिता लोखंडे पवित्र रिश्ता टीवी सीरियल की अभिनेत्री रणदीप हुड्डा निर्देशित इस फिल्म का हिस्सा बनेंगी इस फिल्म में एक्ट्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका भी होगी।
कैसी फिल्म है स्वतंत्र वीर सावरकर
दरअसल यह फिल्म एक ऐतिहासिक व्यक्ति के जीवन से कहीं अधिक है इतना ही नहीं इस फिल्म को रणदीप हुडा अपने निर्देशन से खास बनाते हैं उनके निर्देशन में बनी यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है क्योंकि इसकी घोषणा भी कर दी गई है रणदीप हुड्डा ने कहा है कि श्री सावरकर के साथ कलापानी में लगभग 2 साल बिताने के बाद अब उनके लिए आजादी की ओर कदम बढ़ाने का समय आ चुका है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि मुझे कभी अभिनेता के रूप में खुद से आगे बढ़कर एक फिल्म निर्देशक बनने और बहुत कुछ करने के लिए प्रेरित किया गया है।
कब होगी सिनेमाघर में रिलीज
आपको बता दे कि यह फिल्म 22 मार्च 2024 को दो भाषाओं हिंदी और मराठी में सिनेमाघर में रिलीज होगी। इसके अलावा स्वतंत्र वीर सावरकर भारत से स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की बायोपिक है यह फिल्म 22 मार्च को बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अंकिता लोखंडे के अलावा अन्य किरदार भी इस फिल्म में चार चांद लगाएगी साथ ही यह काफी बेहतरीन फिल्म बनने वाली है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.