Story Content
अनु की रसोई के लिए आई कौन-सी ख़ुशखबरी? अनुपमा ने किससे और क्यों की बहस? कौन बनाएगा राही को नौकरानी? प्रेम और कोठारी फ़ैमिली का कब होगा सामना? आइए बताते हैं आपको हर राज़ के पीछे का सच.
शो के लेटेस्ट एपिसोड में राही ने बापूजी से अपनी फ़ीलिंग्स शेयर कीं और अनुपमा ने भी उसे गिल्टी न फ़ील करके माही से बात करने के लिए कहा.
बा के कहने पर भी अनु और बापूजी ने दिया प्रेम के सेटल न होने तक शादी न करने के फ़ैसले पर अप्रूवल.
राही ने मांगी माही से माफ़ी जिसने सबकुछ ठीक होने का नाटक तो किया,
लेकिन इंगेजमेंट रिंग न लौटाकर मन ही मन को प्रेम को पाने का फ़ैसला किया.
अनुपमा को हुआ माही पर शक़,
लेकिन फ़िलहाल दोनों मां-बेटी भण्डारा करने जिस मंदिर में पहुंचे,
वहां अचानक मिली एक चुनरी से हुई मिसेज़ कोठारी से अनु की मुलाक़ात.
दोनों ने साथ में की पूजा और राही को भी मिला मिसेज़ कोठारी का आशीर्वाद.
ऐसे में अनुपमा के लिए आने वाली है कौन-सी ख़ुशखबरी और होने वाली है किस नई बला की एंट्री?
‘अनु की रसोई’ को मिला Jackpot!
ख्याति कोठारी को अनु के भंडारे में बना खाना बेहद पसंद आया और इसलिए उसने ख़ुद अनु की रसोई में जाकर कोठारी मैंशन मेंAdvertisement




Comments
Add a Comment:
No comments available.