Story Content
क्या अनुपमा की ज़िंदगी में होगी अनुज की बायोलॉजिकल बेटी की एंट्री? किसने मांगी अनुपमा से माफी? क्या अनुपमा बनेगी मुंबई की टॉप एक्ट्रेस? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाला है एक ज़बरदस्त ट्विस्ट. क्योंकि बहुत जल्दी ही अनुपमा की बदलने वाली है किस्मत. हालांकि इस बीच उसकी ज़िंदगी में होगी अनुज की बायोलॉजिकल बेटी की एंट्री. जो कि बन कर आएगी अनुपमा और राही की ज़िंदगी में एक बड़ी आफत. वहीं दुसरी ओर अंश और बा का बिज़नेस बर्बाद कर देगा गौतम और खिलाएगा उन्हें जेल की हवा. ऐसे में राही का जाएगा गौतम पर शक और मांगने लगेगी अपने परिवार के लिए पराग से मदद की भीख. लेकिन पत्थर दिल पराग को नहीं पड़ेगा कोई फर्क और कर देगा अंश और बा की मदद करने से साफ इंकार. जिसके चलते बहुत जल्दी ही होगी प्रेम और मोटी बा की बहस. लेकिन फिलहाल सवाल ये है कि आखिर कौन है अनुज की बॉयोलोजिकल बेटी? क्यों अनुज की ये बेटी करेगी अनुपमा और राही को तबाह? अगर आप जानना चाहते हैं कि आगे सीरियल में क्या नए ट्विस्ट एंड टर्नस आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
क्यों गौतम पर भड़की राही?
दरअसल अंश और बा के जल जाते ही राही पहुंचेगी
कोठारी हाउस और देगी कोठारीज़ को बदली हुई प्रोडक्टस की पैकेजिंग दिखाकर किसी बड़ी
हेराफेरी का सबूत. जिस बीच अपनी टांग अड़ाएगा गौतम और करेगा राही की बातों पर
भरोसा करने से साफ मना. ऐसे में राही को हो जाएगा गौतम पर शक और करने लगेगी उससे सवाल
पर सवाल. जिसके कारण बौखला जाएगा गौतम और करने लगेगा राही से बहस. लेकिन क्या राही
कर पाएगी गौतम की इस चाल को एक्सपोज़?
क्यों प्रेम और मोटी बा की हुई बहस?
वहीं प्रेम और राही को शाह हाउस जाते देख चढ़
जाएगा मोटी बा का पारा और करेगी उन्हें रोकने कि कोशिश. लेकिन यहीं प्रेम देगा
अपनी मोटी बा को करारा जवाब औऱ सुनाएगा उसे लीला और अंश पर भरोसा ना करने पर खूब
खरी-खरी.
क्यों राजा का फूटा मोटी बा पर गुस्सा?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि मोटी बा
बनाएगी प्रार्थना पर अंश को तलाक देने का दवाब. लेकिन अपनी प्यारी मोटी बा की बात
मानने से साफ मना कर देगी प्रार्थना और करेगी बच्चा होते ही अपने अंश के पास वापस
लौटने के दावा. जिसे सुन बढ़ जाएगी राजा की भी हिम्मत और सुनाएगा मोटी बा को उसका
परी से रिश्ता खत्म करने के लिए खूब खरी-खोटी.
क्या अनुपमा बनेगी मुंबई की हीरोइन?
वहीं दुसरी ओर रजनी की मदद से अनुपमा के सिर
से हट जाएगा इलज़ाम और एक बार फिर पलट जाएगी उसकी किस्मत. जहां फिल्म प्रड्योसर
मांगेगा सभी के आगे अनुपमा को ज़लील करने पर माफी और देगा अनुपमा और ईशानी को
फिल्मों में काम करने का बड़ा मौका. जिसके चलते यहीं से बदल जाएगी अनुपमा की
ज़िंदगी.
कौन करेगा राही-अनुपमा को बर्बाद?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो शो में आने वाला है अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट.
क्योंकि बहुत जल्दी ही होगी अनुपमा की ज़िंदगी में अनुज की बायोलॉजिकल बेटी की
एंट्री. जो की बना देगी अनुपमा और राही दोनों की ज़िंदगी जहनम.
लेकिन आखिर क्यों अनुपमा से बदला लेने आ रही
है अनुज की बायोलॉजिकल बेटी? दोस्तों आपको क्या लगता है अनुज की बायोलॉजिकल बेटी को देख कैसे रिएक्ट
करेगी अनुपमा? क्या उसे भी
अनुपमा सिखाएगी तमीज़ का पाठ या फिर देगी अपना प्यार? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.