Story Content
अनुपमा में कौन लेगा 25 साल पुरानी रंजिश का बदला? क्यों प्रेम को देख पराग का फूटेगा गुस्सा? कौन बनाएगा राही का अश्लील वीडियो? आखिर पराग ने कर रखे हैं कितने और कांड? सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. क्योंकि बहुत जल्दी ही राही का बनेगा एक अश्लील वीडियो. जो की हो जाएगा रातोंरात वायरल. इसी बीच पराग और प्रेम का होगा आमना-सामना. जहां प्रेम को वेटर बने देख फूटेगा पराग का गुस्सा और देखने को मिलेगा एक बाऱ फिर से बाप-बेटे का बड़ा झगड़ा. जिसका फायदा उठाएगा गौतम और मनाएगा प्रेम के ज़लील होने पर जश्न. लेकिन जल्दी ही पराग से लेने वाला है कोई 25 साल पुरानी रंजिश का बदला. आखिर कौन है वो जो है पराग का 25 साल पुराना दुश्मन? वहीं कौन बनाएगा राही का अश्लील वीडियो. जिसके बाद कट जाएगी कोठारी खानदान की नाक? अगर आप जानना चाहते हैं इन सभी सवालों के जवाब तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
कौन बनाएगा राही की अश्लील वीडियो?
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक गौतम बनाने वाला
है राही का डीप फैक वीडियो. जो की हो जाएगा सोशल मीडिया पर रातोंरात वायरल. ऐसे
में इसी वीडियो के दम पर गौतम चलेगा अपनी अगली चाल और करवा देगा राही और प्रेम का
तलाक. लेकिन क्या प्रेम दे देगा राही को डाइर्वोस? क्या गौतम हो जाएगा अपनी चाल में कामयाब? या फिर कहानी में आएगा
कोई नया ट्विस्ट.
पराग ने कर रखें हैं कितने और कांड?
बता दें कि बहुत जल्दी ही शो में पराग के किए
कई कांडों का खुलासा होने वाला है. जहां पर पराग का निकलेगा रजनी के साथ लव
कनेक्शन तो वहीं पराग का निकलने वाला है गौतम के साथ भी कोई पुराना गहरा नाता. जी
हां, मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक गौतम निकलने वाला है पराग का सौतेला बेटा. जिसके
बारे में पराग को नहीं होगी इस बात की कोई भी खबर. ऐसे में क्या होगा तब जब कोठारी
परिवार में फूटेगा पराग के कांडों का बम?
कौन लेगा 25 साल पुरानी रंजिश का बदला?
दरअसल आपको जानकर हैरानी होगी की गौतम लेने
वाला है पराग से 25 साल पुरानी दुश्मनी का बदला. शो में जल्दी ही इस बात का खुलासा
होगा कि पराग ने 25 साल पहले गौतम के परिवार से एक बड़ा पंगा लिया था. जिसका बदला
लेने के लिए ही कोठारी हाउस में कुड़ली मारकर बैठा हुआ है गौतम और करने वाला है
बहुत जल्द पराग और पूरे कोठारी परिवार को बर्बाद. लेकिन क्या गौतम के इस प्लान में
साथ देगी उसकी मां रजनी?
क्यों प्रेम को देख पराग का फूटेगा गुस्सा?
वहीं मुंबई में प्रेम को मिलेगा शेफ बनने का
ऑफर. जहां बिना किसी देरी के प्रेम बनाएगा अपने हाथों से खाना और करेगा मेहमानों
के आगे खाना सर्व. लेकिन यहीं लगेगा प्रेम को बहुत बड़ा झटका. क्योंकि ये मेहमान
और कोई नहीं बल्कि पराग और गौतम होंगे. जिन्हें देख हिल जाएगा प्रेम तो वहीं अपने
बेटे को वेटर बने देख बौखला जाएगा पराग और सुनाएगा उसे खूब खरी-खोटी.
अनुपमा के लिए कौन बनेगा नई मुसीबत?
इसी के साथ ही आपको बता दें की अनुपमा के
फैशन शो को बिगड़ने वाली है ये लड़की. जहां वो अनुपमा के अरमानों पर फेरेगी पानी
और कर देगी उसका फैशन शो सफल बनाने का सपना पूरी तरह चौपट. लेकिन क्या अनुपमा भांप
जाएगी आने वाली मुसीबत? दोस्तों आपको क्या लगता है पराग और गौतम के बीच निकला ये पुराना रिश्ता लेकर
आएगा अनुपमा की ज़िंदगी में कौन-से नए तूफान? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.