Story Content
अनुपमा के घर के कौन से 3 सदस्य जाएंगे जेल? पराग और रजनी का है कौन-सा पुराना कनेक्शन? क्यों गौतम के साथ हाथ मिलाएगी रजनी? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही ज़बरदस्त ड्रामा और हंगामा. क्योंकि अनुपमा समेत उसके घर के 2 सदस्य को होने वाली है जेल. जिसके चलते एक बार फिर अनुपमा पर टूटेगा दुखों का पहाड़. तो वहीं पराग और रजनी के बीच निकलेगा एक पुराना कनेक्शन. जो की उड़ा देगा कोठारीज़ समेत अनुपमा के होश. वहीं गौतम और रजनी बनेंगे अनुपमा के खिलाफ एक टीम और करेंगे उसे बर्बाद. लेकिन क्यों अनुपमा और शाह परिवार के दो सदस्य को होने वाली है जेल? क्या रजनी का असली चेहरा देख पाएगी अनुपमा? आखिर पराग और रजनी का क्या है पुराना नाता? अगर आप जानना चाहते हैं इन सभी सवालों के जवाब तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
क्यों अनुपमा खाएगी जेल की हवा?
दरअसल फिल्म सेट से आएगा अचानक अनुपमा को कॉल
और ठहराया जाएगा उसे खराब खाना भेजकर लोगों की तबीयत बिगाड़ने का कसूरवार. ऐसे में
अनुपमा जाएगी फिल्मसीटी. जहां वो करेगी डायरेक्टर के आगे खुद को निर्दोष साबित करने
की कोशिश. हालांकि इसके बावजूद डायरेक्टर करेगा अनुपमा को सभी के आगे खूब बेइज्ज़त
और साथ ही कर देगा उस पर केस. जिसके चलते जल्दी ही अनुपमा के घर दस्तक देगी पुलिस
और हो जाएगी गिरफ्तार. लेकिन आखिर कौन है इस सब के पीछ जो फंसा रहा है अनुपमा को?
क्यों अंश और बा की आएगी शामत?
वहीं दुसरी ओर गौतम चलेगा एक नई चाल और कर
देगा अंश और बा के ब्यूटी प्रोडक्टस को नकली साबित. ऐसा होते ही अंश और बा का बिज़नेस
हो जाएगा पूरी तरह ठप और साथ ही लोग कर देंगे उनके खिलाफ शिकायत दर्ज. जिसके चलते
शाह हाउस में आएगी पुलिस और कर लेगी अंश और बा को खराब प्रोडक्टस बेचने पर
गिरफ्तार.
पराग-रजनी का क्या था कनेक्शन?
बता दें कि जल्दी ही शो में एक बड़ा खुलासा
होने वाला है. जहां पर रजनी का निकलने वाला है पराग से कोई पुराना नाता. जी हां,
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक रजनी और पराग का था प्यार वाला कनेक्शन. जिसका खुलासा
खुद करेगी रजनी और बताएगी की किस तरह वो अपने प्यार पराग से हो गई थी अलग. ऐसे में
पराग और रजनी के बारे में जान कोठारी परिवार में छा जाएगा एक अलग ही सन्नाटा.
रजनी-गौतम चलेंगे कौन-सी नई चाल?
वहीं रजनी की सच्चाई से परे अनुपमा को नहीं
होगी इस बात की खबर की जल्दी ही रजनी हथियाने वाली है उसकी चॉल. जिसमें उसे मिलेगा
अनुपमा के सबसे पुराने दुश्मन गौतम का साथ. जो की कोठारी हाउस में बैठा-बैठा ही
लिख रहा होगा अनुपमा की बर्बादी की कहानी.
अनुपमा को बेवकूफी बनाएगी रजनी?
बता दें कि जैसे ही अनुपमा को पता चलेगा की
उसकी चॉल पर बोल्डोज़र चलने वाला है. तो अनुपमा बिना किसी देरी के मदद के लिए
पहुंच जाएगी अपनी दोस्त रजनी के पास. जिसके चलते रजनी करेगी अनुपमा के आगे चॉल को
कुछ भी नहीं होने का दावा. लेकिन यहीं रजनी घोंपेगी अनुपमा की पीठ में खंजर और
देगी गौतम का साथ.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही दिलचस्प
होगा कि क्या होगा तब जब अनुपमा को पता चलेगी रजनी की सच्चाई? दोस्तों आपको क्या लगता
है क्या अनुपमा समझ पाएगी रजनी का सच? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.