Story Content
अनुपमा की एकतरफा जीत के बाद शो में आएंगे कौन से 5 महाट्विस्ट? कॉम्पिटीशन के बाद किसकी अक्ल ठीकाने लगाएगी अनुपमा? कैसे करेगी राही अब कोठारीज़ और अपनी टीम का सामना? डांस रानीज़ की जीत और राही की हार शो में लेकर आएगी कई नए ट्विस्ट. जी हां, बहुत जल्दी ही आपको देखने को मिलेगा शो में काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जहां राही के एक फैसले के कारण उसे और उसकी टीम को करना पड़ा हार का सामना. लेकिन अब राही आ चूकी है कोठारी परिवार और अपनी टीम की रडार पर. जिसके चलते अब फिनाले के बाद शो में होंगे कई नए बवाल. जहां अनुपमा सिखाएगी कुणाल और उसकी टीम को सबक, तो वहीं प्रेम करेगा अपने सपनों का साकार, वहीं अनुपमा को हराने की आग को भूलाकर राही करेगी मां बनने की इच्छा ज़ाहीर. जिसके चलते आने वाले दिनो में शो में देखने को मिलेंगे कई नए बदलाव. तो अगर आप जानना चाहते हैं कि आगे शो में कौन-कौन से नए ट्विस्ट आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
अनुपमा के दिल में बढ़ा किसके लिए प्यार?
राही के एक फैसले ने बदल दी अनुपमा और उसकी
टीम की किस्मत. जहां कॉम्पिटिशन को जीतने के बाद जल्दी ही शो में आपको देखने को
मिलेगा अनुपमा का राही के लिए प्यार. लेकिन वहीं अनुपमा की जीत को देख राही और
उसकी टीम को लगेगा बड़ा धक्का. लेकिन वहीं ट्रोफी हासील करने के बाद अनुपमा करेगी
डांस रानीज़ के आगे राही के फैसले की तारीफ. जिससे बदल जाएगा डांस रानीज़ का राही
के लिए रवैया.
अनुपमा सिखाएगी किसे सबक?
लेकिन इसी बीच अनुपमा को लग जाएगी कॉम्पिटिशन
के मेकर्स की गंदी चालों की खबर. जहां अनुपमा अपने और राही के झगड़ा करते हुए वाले
वीडियो को देख कर हो जाएगी शॉक. जिसके बाद अनुपमा करेगी कुणाल और उसकी टीम को सबक
सिखाने का फैसला. ऐसे में बहुत जल्दी ही अनुपमा डांस कॉम्पिटिशन के मेकर्स की
लगाएगी क्लास.
क्यों राही को सुननी पड़ेगी खरी-खरी?
वहीं अनुपमा की जीत को देख मोटी बा, और
ख्याती सुनाएंगी राही को खूब खरी-खोटी. जहां वो अनुपमा और उसकी टीम को पहले राउंड
में ना निकालने के फैसले पर हो जाएंगे राही से गुस्सा और साथ ही अनुपमा की जीत के
लिए ठहराएंगे उसे कसूरवार. ख्याति, मोटी बा और माही के तानों के बीच गौतम भी बहती
गंगा में हाथ धोता नज़र आएगा. जहां वो राही पर लगाएगा अनुपमा को जीताने का आरोप. ऐसे
में राही को झेलनी पड़ेंगे खूब तानें और माही-पाखी की नफरत.
प्रेम करेगा कौन-सी नई शुरूआत?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो शो में जल्दी ही
प्रेम अपने सपनों को साकार करता हुआ नज़र आएगा. जहां वो पराग और बाकी परिवार के
आगे रखेगा शेफ बनने की इच्छा. जिसे सुन पराग को होगी खुशी, तो वहीं मोटी बा को लग
जाएगा चारसौ चालीस बोल्ट का झटका. जहां एक बार फिर वसुंधरा बनेगी प्रेम के मंज़िल
का कांटा. लेकिन क्या इस बार प्रेम को मिलेगा पराग का साथ? ये तो वक्त ही बताएगा.
क्या राही करेगी मां बनने की इच्छा ज़ाहिर?
वहीं अनुपमा से हार के बाद राही को होगी मां
बनने की इच्छा. जहां वो प्रेम के आगे रखेगी बच्चा गौद लेने की बात. ऐसे में राही
की इस बात को सुनकर प्रेम की खुशी हो जाएगा दोगुनी और करेगा उसके इस फैसले को
स्पोर्ट. जहां अब शो में राही के मां बनने का ट्रैक जल्दी ही शुरू होता हुआ नज़र
आएगा.
लेकिन फिलहाल अनुपमा की जीत के बाद शो में
देखने को मिलेगा काफी ही ड्रामा. जहां डांस रानीज़ की बदल जाएगा राही के लिए सोच,
तो वहीं माही और पाखी करने लगेंगी राही से नफरत. ऐसे में कैसे करेगी राही अपनी टीम
का सामना? ये देखना काफी ही दिलचस्प होगा. क्योंकि अगर राही अनुपमा की टीम को फिनाले
में आने का मौका ना देती तो आज अनुपमा कॉम्पिटिशन नहीं जीत पाती. दोस्तों आपको
क्या लगता है राही के इस फैसले के बारे में ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के
लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.