Story Content
अनुपमा को क्यों आई अनुज की याद? क्या है गौतम और ख्याति का प्लान? कैसे लौटेगी पुरानी अनु? क्या माही की चाल बर्बाद कर देगी प्रेम और राही का रिश्ता?
सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में सविता के तंज के ख़िलाफ़ जसप्रीत ने भारती का हवाला देकर अनुपमा को बचाया, लेकिन उसे ख़ुद के लिए बोलने पर अनु को आर्यन की मौत याद आई. जसप्रीत और अनुपमा को हुई भारती की चिंता, और परेशान भारती के सवाल पर अनु को अनुज याद आया, लेकिन जसप्रीत ने बात टालकर उसे केटरिंग का ध्यान दिलाया और पैसे कमाने के लिए कहा, पर अनुपमा को आई अतीत की याद. परी ने माही को कसा तंज, वहीं पराग ने प्रेम को घर जल्दी आने के लिए कहकर राही के भूखे होने की बात बताई, जिसपर माही ने किया टौंट, लेकिन प्रेम के कहने पर दोनों ने एकसाथ खाना खाया, और ख्याति की चिंता पर पराग ने बंधाया ढांढस. अनु ने बनाया एक अमीर ख़ानदान में खाना जहां के मालिक ने उसपर नज़र रखने के लिए कहा, तो वहीं खाना बना रही राही को परी ने अनुपमा से किया कंपेयर लेकिन राही ने बात टाल दी, और प्रेम-राही की नज़दीकियों से माही को हुई चिढ़. दूसरी तरफ़ अनुपमा के साथ हुई बदसलूक़ी लेकिन उसीपर लगा झूठा इल्ज़ाम, क्या ख़ुद को बचा पाएगी अनु?
‘गौतम’-‘ख्याति’ का प्लान?
कयास लगाए जा रहे हैं कि अनुपमा से नफ़रत करने वाले ये 2 शख़्स उसकी वायरल वीडियो राही को दिखाकर उसे पूरे कोठारी मैंशन के सामने बेईज़्ज़त करेंगे. हालांकि पराग और परी देंगे उसका साथ, लेकिन प्रेम की चुप्पी राही को खा जाएगी और अपनी मां की हालत पर उसे तरस आएगा. लेकिन क्या इस बार भी वह चुप रहेगी या बनेगी अनुपमा की बेटी?
किसका साथ देगी ‘अनुपमा’?
लेटेस्ट एपिसोड में भारती की तक़लीफ़ सुनकर वनराज को याद कर रही अनु उदास हो जाएगी और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो जल्द ही भारती के साथ होगी बदसलूक़ी जिसके बाद अनुपमा पहली बार देगी उसका साथ और इसीके बाद लौटेगा उसका आत्मविश्वास. लेकिन क्या अतीत से लड़ने को तैयार है अनु?
माही चलेगी कौन-सी चाल?
कहा जा रहा है कि माही ने ही जानबूझकर प्रेम को एक अर्जेंट मीटिंग में फ़ंसाकर उसे राही से दूर रखा था और अब उन दोनों की नज़दीकियों से चिढ़कर वह राही को भेजेगी एक फ़ोटो उसकी और प्रेम की ऑफ़िस में डिनर करते हुए. ऐसे में राही और प्रेम के बीच आ सकती है और भी दूरियां, लेकिन क्या राही रिएक्ट करेगी या चुप रह जाएगी?
तो दोस्तों, क्या लगता है आपका, क्या होगा आगे? कमेंट सेक्शन में बताएं अपनी राय.
Comments
Add a Comment:
No comments available.