Story Content
राही और प्रेम की क्यों हुई बहस? क्या माही का प्लान होगा क़ामयाब? अनुपमा को जेल से बाहर कौन निकलवाएगा? कैसे होगा तरुण का पर्दाफ़ाश?
मनोहर पंडित को बिज़ी सोचकर राही ने खाना बनाने का सोचा, दूसरी तरफ़ अनुपमा पर पैसे, सोना-चांदी, और प्रॉपर्टी पेपर्स चुराने का इल्ज़ाम लगा रहे तरुण ने हॉस्पिटल आने से मना करके अनु को रोकने की नाक़ाम कोशिश करी. प्रेम के कहने पर भी डांस सीखने के लिए मुंबई जाने से मना कर राही की हुई बहस. वहीं, कृष्ण-कुंज में बापूजी ने अनुपमा की नामौजूदगी को अच्छा कहा, दूसरी तरफड डॉक्टर को दवाई देकर अनु ने उनसे मनोहर का ध्यान रखने के लिए कहा. अनुपमा की तारीफ़ कर रहे भारती, प्रीत, और सविता ने अनु की गिरफ़्तारी रोकने की कोशिश करी, लेकिन उसे याद आया अपना अतीत. एलआईसी एजेंट से अनुपमा की मच्यौर्ड पॉलिसी का पैसा लेने के लिए वह उसे घर ले आया. पुलिस को समझा रही अनु ने देखी एक ऐसी वीडियो कि उड़ गए उसके होश. लेकिन अनुपमा, प्रीत, और भारती पर इल्ज़ाम लगा रहे तरुण के लिए क्या मुसीबत बनकर आएगी एक कॉल?
क्या है ‘माही’ का प्लान?

अंश, प्रार्थना, और राही को एकसाथ देखकर माही चोरी-चुपके उनकी फ़ोटोज़ लेकर ख्याति और मोटी बा के आगे रखेगी और करेगी एक दावा, कि दरअसल राही प्रार्थना और अंश के अफ़ेयर के बारे में सबकुछ जानने के बाद भी जानबूझकर उनका साथ दे रही थी. ऐसे में प्रेम के साथ के बावजूद दोनों राही पर अनुपमा की तरह प्रार्थना को भड़काने और कोठारी मैंशन से निकालने का तंज कसेंगे. ऐसे में क्या इस बार राही देगी माही को क़रारा जवाब?
कौन करेगा ‘अनुपमा’ को रिहा?

अनु के जेल में होने को दौरान उसके पास आएगी एक कॉल जो बनेगी उसकी आख़िरी उम्मीद. दरअसल, यह कॉल किसी और की नहीं, बल्कि ख़ुद उसके सारथी प्रेम कोठारी की है, जो अनु का हाल-चाल जानना चाहेगा, लेकिन आस-पास की आवाज़ों और ग़लती से पुलिस इंस्पेक्टर से बात होने के बाद वह समझ जाएगा पूरा माजरा और मुंबई जाकर उसे बचाने का फ़ैसला करेगा. पर क्या इस बार राही को सच पता चल जाएगा?
कौन करेगा ‘तरुण’ का भंडाफ़ोड़?

मनोहर पंडित को जान से मारने का प्लान कर रहा तरुण चोरी-चुपके पहुंचेगा हॉस्पिटल और रोने-धोने का नाटक करके अपने पिता से मिलना चाहेगा. लेकिन जैसे ही वह मनोहर के साथ रुम में अकेला होगा, अपने ही पिता को मारने की कोशिश करेगा, लेकिन तभी वहां पहुंचकर पुलिस ऐन मौक़े पर उसे गिरफ़्तार कर लेगी. पर क्या मनोहर पंडित बच पाएंगे?
तो दोस्तों, ये थी आज की अपडेट. मनोहर पंडित और तरुण के बीच फ़ंसी अनुपमा का निकलना बेहद मुश्किल होता जा रहा है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.