Story Content
अनुपमा की गर्लगैंग में से कौन निकलेगा प्रकाश भाऊ का खबरी? अनुपमा की पीठ में कौन घोंपेगा खंजर? क्या प्रार्थना का होगा उसके अतीत से आमना-सामना? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाला है ज़बरदस्ट ट्विस्ट. जी हां, क्योंकि कोई अपना ही देने वाला है अनुपमा को बहुत बड़ा धोखा. जिसकी बदौलत अनुपमा नहीं ला पाएगी दुनिया के सामने प्रकाश भाऊ का सच. ऐसे में जल्दी ही अनुपमा पता लगा लेगी कि आखिर कौन है जो उसके खिलाफ जाकर भाऊ का साथ दे रहा है. वहीं दुसरी तरफ प्रार्थना के सामने आएगा उसका गुज़रा हुआ अतीत. जो कि लेकर आएगा एक बार फिर से प्रार्थना की ज़िंदगी में एक नया तूफान. लेकिन इससे पहले अगर आप जानना चाहते हैं कि वो कौन है जो अनुपमा के साथ रहकर भाऊ का साथ निभा रहा है? तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
अनुपमा को मिलेगा किसका साथ?
फिलहाल शो में अनुपमा के सामने आएगा भाऊ और
सोनू का सच. जिसकी बदौलत अनुपमा खाएगी गांवालों और अपने बेटे समर को इंसाफ दिलवाने
कि कसम. तो वहीं दुसरी ओर भाऊ के गुंड़ों द्वारा हमला होने पर ख्याति और लीला करेंगी
वापस अहमदाबाद लौटने का फैसला और कर देंगी अनुपमा के इस मिशन में साथ देने से साफ
मना. वहीं अनुपमा को मिलेगा उसकी बेटी राही का साथ.
क्यों लीला-ख्याति की हुई बहस?
जहां एक तरफ अनुपमा कर चूकी है भाऊ का
पर्दाफाश और सोनू को सबक सिखाने का फैसला. तो वहीं दुसरी ओर अहमदाबार पहुंचते ही
लीला और ख्याति की होगी प्रार्थना की वजह से बहस. जी हां, क्यों ख्याति करेगी प्रार्थना
के पेट में आर्यन के होने का दावा और साथ ही करेगी कठारी मेंशन ले जाने का फैसला.
जिसके बारे में सुन बौखला जाएगी लीला और करने लगेगी ख्याति से बहस. लेकिन इसी बीच
प्रार्थना करेगी अनुपमा के वापस लौटने तक कोठारी मेंशन जाने का फैसला.
क्यों गौतम बना भिखारी?
ऐसे में ख्याति, मीता, माही और प्रार्थना घर
जाने से पहले जाएंगे देवी मां के मंदिर. जहां पर होगी प्रार्थना की उसके गुज़रे
अतीत से मुलाकात. जी हां, क्य़ोंकि गौतम की हो चूकी है एक बार फिर से प्रार्थना और
कोठारीज़ की ज़िंदगी में एंट्री. जहां गौतम की हालत हो चूकी है बद से बद्त्तर. ऐसे
में गौतम को बुरे हाल में देख उड़ जाएंगे प्रार्थना के होश. लेकिन क्या सच में गौतम
हो चूका है बेबस या फिर ये कोई उसकी नई चाल है? ये तो वक्त ही बताएगा.
कौन अपना देगा अनुपमा को धोखा?
वहीं दुसरी तरफ गिरीजा को तो बचा लेगी
अनुपमा. लेकिन वहीं भाऊ कर लेगा राही को किडनैप. जिसके बाद भाऊ करेगा अनुपमा को
ब्लैकमेल और रखेगा उसके आगे सोनू को छोड़ने की मांग. जिसे सुन उड़ जाएंगे अनुपमा
के होश. ऐसे में राही के किडनैप होते ही अनुपमा को होगा किसी अपने पर शक और पता
लगाएगी उसकी लंका का असली भेदी कौन है?
अनुपमा के सामने आएगी किसकी असलियत?
जिसके चलते शो में बहुत जल्दी ही आपको देखने
को मिलेगा आपको काफी ही ज़बरदस्त ट्विस्ट. क्योंकि अनुपमा के सामने खुल जाएगी
सरिता ताई की पोल. जी हां, सरिता ताई निकलने वाली है भाऊ की असली खबरी. जिसकी
बदौलत ही राही भाऊ की रिकॉर्डिंग करते हुए एक्सपोज़ हो जाएगी. ऐसे में सरिता ताई
का सच जान अनुपमा को लगेगा बड़ा सदमा और लगाएगी सरिता ताई समेत भाऊ और सोनू की
लंका.
लेकिन क्या अनुपमा कर पाएगी ज़माने के आगे
भाऊ की असलियत को एक्सपोज़? दोस्तों आपको क्या लगता है सरिता ताई की असलियत जान कैसे रिएक्ट करेगी
अनुपमा? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.