Story Content
रजनी-पराग को क्या मुंहतोड़ जवाब देगी अनुपमा? कैसे रजनी-पराग को सड़क पर लाएगी अनुपमा? क्यों पराग मांगेगा अनुपमा के आगे मदद की भीख? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा के आगे आने वाले एपिसोड्स में आपको देखने को मिलने वाले हैं कई ज़बरदस्त ट्विस्ट एंड टर्नस. क्योंकि रजनी-पराग का सच सामने आते ही अनुपमा देगी मुंहतोड़ जवाब और खटखटाएगी कोर्ट का दरवाज़ा. जिसके चलते रजनी और पराग को रातोंरात कंगाल कर देगी अनुपमा और लेगी इस तरह अपना बदला. लेकिन यहीं रजनी के कारण अपना सब कुछ खो बैठेगा पराग और हो जाएगा पाई-पाई के लिए मोहताज. ऐसे में अपना सब कुछ दांव पर लगा देने के बाद अनुपमा के आगे गिड़गिड़ाएगा पराग और मांगेगा उससे मदद की भीख. वहीं रजनी का भी बुरा हाल करेगी अनुपमा और सिखाएगी उसे सबक. अगर आप जानना चाहते हैं कि आगे सीरियल में और क्या नए ट्विस्ट आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
क्यों पराग ने दी गौतम को धमकी?
दरअसल शाह हाउस से लौटते ही एक बार फिर गौतम
उगलेगा ज़हर और करेगा अपना बच्चा वापस कोठारी हाउस लाने का बड़ा दावा. जिसे सुन
भड़क जाएगा पराग और देगा गौतम को प्रार्थना और उसके बच्चे से दूर रहने की धमकी. हालांकि
यहीं अनुपमा पर भरोसा दिखाएगा पराग और करेगा प्रार्थना से दूर रहने का ऐलान. जिसे
सुन चौंक जाएगा गौतम और करेगा अनुपमा के खिलाफ कुछ बड़ा प्लान.
रजनी-पराग को ये जवाब देगी अनुपमा?
खबरों की मानें तो रजनी-पराग की साज़िशों के
बारे में जान चौंक जाएगी अनुपमा और करेगी उनका डटकर सामना. दरअसल अपनों से मिले
धोखे के बाद घायल ज़रूर होगी अनुपमा. लेकिन इसके बावजूद बिलकूल भी चुप नहीं बैठेगी
अनुपमा और देगी रजनी और पराग को मुंहतोड़ जवाब. जिसके बाद देखने को मिलेगी एक साथ
रजनी और पराग की बर्बादी.
क्यों कोर्ट के चक्कर काटेगी अनुपमा?
दरअसल अपनी चॉल को बचाने के लिए कोर्ट के
चक्कर लगाती दिखेगी अनुपमा और करेगी धोखे से साइन लेने पर रजनी और पराग पर केस.
जिसके चलते अब शो में देखने को मिलेगा ज़बरदस्ट कोर्टरूम ड्रामा. जहां होगा अनुपमा
वर्सिज़ रजनी और पराग. ऐसे में क्या रजनी-पराग से जीत पाएगी अनुपमा? ये देखना काफी ही
दिलचस्प होगा.
पराग-रजनी को कंगाल करेगी अनुपमा?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो पराग-रजनी से केस
जीतकर अपनी चॉल को टूटने से बचा लेगी अनुपमा और फेर देगी पराग-रजनी के महंगे
अरमानों पर पानी. जी हां, क्योंकि केस जीतते ही पराग और रजनी को सड़क पर लाएगी
अनुपमा और कर देगी उन्हें रातोंरात कंगाल. ऐसे में सड़क पर आने के बाद क्या
एक-दुसरे के दुश्मन बन बैठेंगे अनुपमा के दुश्मन? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
पराग मांगेगा अनुपमा के आगे भीख?
दरअसल अनुपमा से केस हारते ही अपना सब कुछ खो
देगा पराग और हो जाएगा अपने ही घर से बेघर. जिसके चलते सड़क पर आते ही अनुपमा के
सामने मदद की भीख मांगेगा पराग और रगड़ेगा उसके आगे अपनी उंची नाक. लेकिन क्या
पराग को माफ कर देगी अनुपमा?
दोस्तों आपको क्या लगता है क्या अनुपमा देगी
पराग और उसके परिवार को शाह हाउस में जगह या फिर दिखाएगी उसे उसकी औकात? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.