Story Content
क्या अनुपमा भारती की जान बचा पाएगी? कृष्ण-कुंज में हुआ कौन-सा बड़ा हंगामा? किसने खोली माही की पोल? कौन देगा मनोहर पंडित को Reality Check?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में भारती, सरिता, और प्रीत का डांस एन्जॉय कर रही अनुपमा सरिता का अधूरा सपना सुनकर चौंक गई. डांस एकेडमी के लिए राही पर इल्ज़ाम लगा रहे माही और ख्याति को प्रेम और पराग ने दिया क़रारा जवाब, लेकिन उन्हें मिली मोटी बा की धमकी. प्रीत के डांसर बनने का सपना सुनकर अनु को लगा धक्का. अनुज की फ़ोटो से बात कर रही राही प्रेम से अनुपमा का नाम सुनकर चिढ़ गई, लेकिन पराग की करी तारीफ़ और प्रेम ने नेशनल डांस कॉम्पटीशन से डरी राही को दिया भरोसा. दिल खोल कर नाच रही अनु सपने में राही की लताड़ सुनकर घबरा गई, वहीं जल्दी उठकर काम निपटाने का सोच रही राही को मोटी बा और ख्याति ने अनुपमा के नाम से कसा तंज, लेकिन प्रेम के सहारे पर माही को लगा झटका. अनु और सरिता की हुई तारीफ़, तो वहीं भारती ने सुमित के आने की ख़बर दी, लेकिन प्रीत के किराया मांगने पर अनुपमा ने बापूजी से बात करने की ठानी. बा के पूछने पर बापूजी ने दिया मुंहतोड़ जवाब, किंजल ने अनु को किया याद, पर पाखी ने अनुपमा और बापूजी की बातें सुन लीं. ऐसे में भारती और सुमित के इलाज के लिए कहां से लाएगी अनु 50,000?
‘कृष्ण-कुंज’ में क्यों छाया मातम?

कयास लगाए जा रहे हैं कि पाखी और पारितोश का पर्दाफ़ाश करने के बाद बापूजी बिना देर किए नई वसीयत बनवाने वक़ील के पास जाएंगे. लेकिन जैसे ही वह उसके साथ घर वापस आ रहे होंगे, कि तभी उनका एक्सीडेंट हो जाएगा और वह हमेशा के लिए सबको अलविदा कह देंगे. ऐसे में सबका शक़ जाएगा तोशू पर, लेकिन किसी के पास कोई सबूत भी नहीं है. तो क्या यह पारितोश का प्लान था और अग़र हां, तो क्या उसे सबक़ सिखाने अहमदाबाद लौटेगी अनुपमा?
‘माही’ को किसने किया बेईज़्ज़त?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राही के कहने पर उसके साथ ऑफ़िस जाना शुरु कर चुके पराग को कुछ ऐसा पता चलेगा कि उसके पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी. दरअसल पिछले 8 महीनों से प्रेम और अनिल की नाक़ के नीचे से लाखों पैसों की धांधली कर रही माही को बिज़नेस टॉयकून पराग कुछ घंटों में ही रंगे हाथ पकड़ लेगा. यही नहीं, बल्कि वह प्रेम और राही को भी बताएगा पूरा सच, लेकिन क्या ख्याति उसका विश्वास करेगी या अपने बेटे आर्यन की विधवा का?
‘मनोहर पंडित’ की वापसी?

शो के लेटेस्ट प्रोमो में भारती की जान और खोली में रहने के लिए पैसों की तंगी से जूझ रही अनु का सहारा बनकर आएंगे उसके एक्स-एंप्लॉयर मनोहर पंडित. जी हां, दरअसल हॉस्पिटल में रोती हुई अनु को दिन-रात मनोहर के लिए दुआ मांगते हुए देख रही एक नर्स उनके डिस्चॉर्ज पर अनुपमा की तारीफ़ करेगी, जिसके बाद उन्हें होगा अपनी ग़लती का एहसास और वह ख़ुद अनु को कॉल करके उसे देंगे एडवांस पेमेंट. लेकिन क्या मनोहर-अनुपमा का रिश्ता बनेगा राही के लिए मुसीबत?
दोस्तों, क्या आपको लगता है बापूजी शो को अलविदा कह देंगे? कमेंट करके बताएं




Comments
Add a Comment:
No comments available.