Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Anupamaa Serial Update: Raahi और Anu ने किया डांस, लेकिन क्यों?

अनुपमा की क़िस्मत में लिखा है डांस, क्या वह समझ पाएगी भगवान की लीला और पूरा करेगी अपना अधूरा ख़्वाब? कैसे होगा राही और अनु का मिलन? कृष्ण-कुंज में दांव पर लगेगी किसकी जान? क्या एक प्रतियोगिता लाएगी अनुपमा को वापस अहमदाबाद?

Advertisement
Instafeed.org

By Himani Bhatt | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 26 June 2025

क्या अनुपमा समझेगी भगवान का इशारा? कैसे होगा मां-बेटी का Re-union? कृष्ण-कुंज में होगा किसका मर्डर? क्या क़ामयाब होगा अनु का प्लान? 

मनोहर पंडित को समझा रही अनुपमा ने उन्हें बापूजी का दर्जा दिया, लेकिन उनके सवाल पर चौंक गई और वनराज को किया याद. दूसरी तरफ़, माही की बातों से ग़ुस्साई राही और प्रेम की हुई बहस जिसपर माही हुई ख़ुश. मनोहर के लिए पूजा कर रही अनु को मिला भारती और प्रीत का साथ, वहीं बापूजी को अनुपमा के नकली डेथ सर्टिफ़िकेट के बारे में पता चला. किराए के लिए एडवांस पेमेंट की गुहार पर अनु की दलील का प्रीत ने दिया जवाब. प्रेम के बाहर सोने पर ग़ुस्साई ख्याति को प्रेम ने समझाया, लेकिन माही ने भरे उसके कान. वहीं, मरना चाह रहे मनोहर को समझा रही अनुपमा एडवांस पेमेंट के लिए झिझकी. परी ने राही को समझाया, और पराग के साथ उसके ऑफ़िस जाने पर चिड़ी ख्याति को दिया क़रारा जवाब. अनु ने मनोहर को दिया सहारा, वहीं राही और प्रेम की मीठी नोंक-झोंक से माही को हुई चिढ, दूसरी तरफ़ अनुपमा को नौकरी से निकाल दिया गया. ऐसे में राही को प्रेम से मिली अनुज डांस एकेडमी, तो वहीं प्रीत के सपने अनु को डांस के पास क्यों लेकर जा रहे हैं? 

‘अनुपमा’-‘राही’ करेंगे डांस!


बेरोज़गार अनुपमा खोली का किराया देने के लिए प्रीत और भारती के साथ करेगी डांस कॉम्पीटशन में पार्टिसिपेट. वहीं, राही भी बनेगी इस प्रतियोगिता का हिस्सा, और क़िस्मत का पहिया कुछ यूं घूमेगा कि शो के टॉप 2 कन्टेस्टेंट्स बनेंगे ये मां-बेटी जिसके बाद अनु और राही एक साथ करेंगे डांस और होगा मेजर फ़ेस-ऑफ़. लेकिन क्या यही किसकी होगी जीत और क्या यही कॉम्पटीशन बनेगा मां-बेटी के री-यूनियन की वजह?

‘कृष्ण-कुंज’ में किसकी मौ*त?


पारितोश का सच जान चुके बापूजी करेंगे उसका सामना और सबके सामने उसे एक चांटा मारेंगे, लेकिन इसके पहले कि वह यह सच बाक़ी घरवालों या एजेंट को बताएं, तोशू जानबूझकर उन्हें बीच सड़क में धक्का देकर सबकी हमदर्दी बटोरने की कोशिश करेगा. ऐसे में क्या बापूजी इस हादसे के बाद बच पाएंगे या चली जाएगी उनकी जान और क्या पारितोश का सच सामने आ पाएगा?

क्या है ‘अनुपमा’ का प्लान?


बार-बार स्टूडेंट्स के लाख मनाने पर भी मनोहर पंडित न तो उन्हें डांस सिखाने और न ही घर वापस जाने के लिए तैयार हो रहे हैं. ऐसे में ग़ुस्साए मनोहर ने भले ही अनुपमा की भलाई के लिए उसे नौकरी से निकाल दिया हो, लेकिन अनु मन-ही-मन मनोहर की मदद करके तरुण को सबक़ सिखाने का प्लान बनाएगी. लेकिन क्या दूसरी तरफ़ मनोहर की स्टूडेंट बनना चाह रही राही से होगी उसकी मुलाक़ात?

तो दोस्तों, आपको क्या लगता है, डांस कम्पटीशन मे क्या होगा? हमें बताएं और अपडेट अच्छी लगी हो तो इंस्टाफ़ीड के पेज पर जाकर बैल आइकन प्रेस करके बने रहें हमारे साथ. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.