Story Content
कौन बनेगा फिनाले राउंड में डांस रानीज़ का
सहारा? क्यों अनुपमा के नक्शे कदम पर चलेगी राही? क्यों गौतम और मोटी बा ने लगाए राही पर इलज़ाम? दरअसल अनुपमा के आने
वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाले हैं कई नए ट्विस्ट एंड टर्नस. क्योंकि शो
में होगी एक ऐसे किरदार की एंट्री. जो की बदल देगी डांस कॉम्पिटिशन की रूपरेखा.
लेकिन क्या ये एंट्री बनेगी राही की टीम के लिए एक बड़ा थ्रेट? आखिर राही ऐसा क्या करेगी जिसकी बदौलत उसे होगा पछतावा? और इस सबके अलावा पराग
से गुस्सा हुई राही को ही क्यों मांगनी पड़ी पराग से माफी? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ
इस वीडियो के एंड तक...
फिनाले रांउड में कौन बनेगा अनुपमा का सहारा?
शो में जल्दी ही देखने को मिलेगा डांस रानीज़
और राही की टीम के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन. लेकिन उससे पहले होगी शो में एक एंट्री. जी
हां, फिनाले राउंड से पहले अनुपमा की सबसे पुरानी दोस्त वेदिका की एंट्री होगी. जो
की डांस रानीज़ के लिए बनेगी एक बहुत बड़ा सहारा. ऐसे में वेदिका को देख अनुपमा और
उसकी गैंग का भी बड़ जाएगा कॉनफीडेंस. जहां अपने मस्तीखोर अंदाज़ से वेदिका
कॉम्पीटिशन से पहले करेगी माहौल को लाइट और साथ ही एक धमाकेदार पार्टी का ऐलान.
लेकिन क्या राही के लिए ये कॉम्पिटिशन जितना हो जाएगा और भी टफ?
क्यों राही ने मांगी पराग से माफी?
पराग से गुस्सा हुई राही का फूट जाएगा अपने
ससुर पर गुस्सा. जहां डांस कॉम्पिटिशन के मेकर्स को खरीदने के पीछे राही काट देगी
कोठारी मेंशन में बवाल. जिसके कारण पराग को मांगनी पड़ेगी राही से माफी और साथ ही
बताएगा ऐसा करने की असली वजह. जिसे सुन पिघल जाएगा अपने ससुर के लिए राही का दिल
और कर देगी पराग को माफ. जिसके तुरंत बाद अपने बुरे बर्ताव के लिए राही मांगेगी
पराग से माफी. जहां देखने को मिलेगा पराग और राही के बीच असीम प्यार और एक प्यारा
रिश्ता.
गौतम ने लगाया राही पर कौन सा इलज़ाम?
वहीं अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा गौतम एक
बार फिर लगाएगा घर में राही के खिलाफ आग. जहां वो अनुपमा को दुसरा मौका देने के
लिए खूब कौसता दिखेगा राही को. जिसे सुन प्रेम का फूटेगा गुस्सा. लेकिन इसी बीच गौतम
को मिलेगा मोटी बा और ख्याती का साथ. जहां अनुपमा के कारण राही को सुननी पड़ेगी इन
तीनों की खूब खरी-खोटी. जिस कारण राही करने लगेगी अनुपमा से और भी ज्यादा नफरत.
क्या अनुपमा के नक्शे कदम पर चलेगी राही?
लेकिन शो में जल्दी ही देखने को मिलेगा राही
का एक बड़ा फैसला. जहां दुसरी अनुपमा बनने के चक्कर में अपने ही पैरों पर कुलहाड़ी
मारेगी राही. दरअसल, शो के आने वाले एपिसोड़ में राही रखेगी प्रेम के आगे मां बनने
और बच्चा गौद लेने की मांग. राही की इस मांग को सुन प्रेम की खुशी होगी सांतवें
आसमान पर और साथ ही करेगा राही के इस फैसले को support स्पोर्ट.
अपने किस फैसले पर पछताएगी राही?
लेकिन यहीं देखने को मिलेगा कहानी में एक नया
ट्विस्ट. जी हा, क्योंकि राही की गौद ली हुई औलाद भी उसकी तरह ही निकलने वाली है. जहां
राही को झेलनी पड़ेगी अनुपमा की तरह अपनी ही औलाद की बेइंतेहां नफरत और बद्तमीज़ी.
जिसके बाद राही को होगा अपनी गलतियों का एहसास. लेकिन क्या इसके बाद राही मांगेगी
अनुपमा से माफी? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
फिलहाल तो शो में देखने को मिलेगा डांस रानीज़
और राही के टीम के बीच एक टफ कॉम्पीटिशन. लेकिन क्या वेदीका की एंट्री से पड़
जाएगी राही की टीम कमज़ोर? आखिर कौन जीतेगा ये प्रतियोगिता? दोस्तों आपको क्या लगता है अपनी राय कमेंट करके बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.