Story Content
राही को अनुपमा ने कैसे दिया क़रारा जवाब? मोटी बा और अनु की क्यों होगी बहस? क्या गौतम को होगी जेल? कौन करेगा गौतम का पर्दाफ़ाश?
अनुपमा ने राघव को अपना माउथ आर्गन गिफ़्ट करके उसे यह सिखाने के लिए कहा, तो वहीं राघव ने भी उससे डांस सीखने का वादा लेकर अनु के कहने पर बजाई धुनें जिसपर उसे माही की याद आई. राघव के पूछने पर अनुपमा ने माही, राही, और मोटी बा पर जताई चिंता, और उसने अनु को सहारा दिया और पड़ोसियों की चुगली से अंजान अनुपमा ने माउथ आर्गन बजाना सीखने का फ़ैसला किया. राही ने अनु के कैरेक्टर पर उठाया सवाल, तो वहीं राघव ने अनुपमा की दोस्ती को बताया कीमती. दुखी अनु ने यशदीप का हवाला देकर अपनी दोस्ती को बचाया, साथ ही बा और राही के तंज पर दिया क़रारा जवाब. अनु ने बताया कि कैसे राघव की तरह उसका परिवार उसके साथ खड़ा नहीं रहा, और राही के समझाने पर भी अपनी दोस्ती बनाए रखने का फ़ैसला किया. बा और पारितोश को समझाने की कोशिश करने के बाद भी राही को नहीं है राघव पर विश्वास, और बा को भी है डर. राही और प्रेम के बीच बनी टेंशन, तो वहीं आधी रात को रोती हुई प्रार्थना से मिलकर बा की बात न मानते हुए अनुपमा ने दिया उसे सहारा. तो क्या प्रार्थना के कहने पर उसे तलाक़ देगा गौतम?
‘मोटी बा’ से भिड़ी ‘अनुपमा’!
अनु के साथ कोठारी मैंशन आई प्रार्थना गौतम के झूठे प्यार को धक्का मारकर उससे तलाक़ मांगेगी और यहीं से शुरु होगा असली ड्रामा. सालों से दक़ियानूसी सोच के साथ जी रहे पराग और मोटी बा अनुपमा को प्रार्थना के दिमाग़ में तलाक़ का कीड़ा डालने का दोष देंगे, लेकिन अनु भी उनकी बोलती बंद करेगी जिसमें प्रार्थना देगी उसका साथ, और अंश, राही, और प्रेम भी करेंगे सपोर्ट. लेकिन क्या होगा ऐसा कि गौतम जाएगा जेल?
‘गौतम’ सलाखों के पीछे क्यों?
मोटी बा बार-बार गौतम का पक्ष लेकर प्रार्थना को सबकुछ ठीक करने के लिए कहेगी, और तब वह बताएगी अपने साथ हुए दुष्कर्म का सच जिसे सुनने के बाद भी मोटी बा उसे घर की बात घर में रखने के लिए कहेगी. पर इस बार प्रार्थना अनुपमा के साथ मिलकर लाएगी एक वक़ील और गौतम को हथकड़ी पहनाने का फ़ैसला कर लेगी, पर पराग एंड टाइम पर कोठारी ख़ानदान की इज़्ज़त के लिए केस रफ़ा-दफ़ा करवा देगा. लेकिन क्या होगा तब जब कोठारी अंपायर पर आएगी बात?
कैसे होगा ‘गौतम’ का पर्दाफ़ाश?
अनु और प्रार्थना को अलग करके गौतम की बातों में आए मोटी बा और पराग अपनी ही बेटी को ग़लत ठहराएंगे. दूसरी तरफ़ कृष्ण-कुंज में अंश करेगा छानबीन और तब उसे पता चलेगा कि गौतम सालों से कोठारी अंपायर का कितना पैसा खा चुका है. बस, फ़िर उन्हीं सबूतों के साथ अंश और अनुपमा जाएंगे कोठारी मैंशन और सबके सामने लाएंगे गौतम का घिनौना सच. ऐसे में क्या यहीं से शुरु होगी प्रार्थना और अंश की लव स्टोरी?
तो दोस्तों, ये थी आज की टैली अपडेट.
Comments
Add a Comment:
No comments available.