Story Content
राघव ने अनुपमा से ये क्या मांग लिया? क्यों राघव और अनु हुए शर्मिंदा? कौन ढूंढेगा लापता अनुपमा को? राही को किसने हड़काया?
अनुपमा के पूछने पर राघव ने अपने लिए भगवान पर दिखाया भरोसा और उससे अपने लिए एक अच्छी जॉब ढूंढने के लिए कहा. अनु को राघव के लिए हुआ दुख, लेकिन उसने अनुपमा को सहारा दिया और अनु की रसोई में नौकरी की बात पर उसे चेताया, लेकिन अनुपमा को है भरोसा. अनु ने किंजल को दिया दिलासा, तो वहीं गौतम के कान भरने पर मोटी बा ने प्रेम और राही के सामने अनुपमा की करी बुराई, पर प्रेम ने उसका साथ दिया, जिसपर गौतम को हुई चिढ़. परेशान किंजल को अनुपमा ने समझाया, दूसरी तरफ़ कोठारी मैंशन में आम के लिए आर्यन और प्रेम के बीच हुए कॉम्पटीशन में राही जीत गई. किंजल को नई जॉब ढूंढने के लिए कहकर अनु ने तोशू और उसके लिए मांगी दुआ. लेकिन उसे अंदाज़ा भी नहीं है कि बहुत जल्द उसकी ख़ुद की दुनिया बदलने वाली है.
लापता ‘अनुपमा’ को ढूंढेगा कौन?

अपनों से दुखी अनुपमा के ग़ायब होने के बाद कोठारी मैंशन में अनिल सामने आएगा 20 साल पुराना पंखुड़ी कोठारी का सच जिसके बाद बिखर चुकी राही अपनी मां को ढूंढकर उससे माफ़ी मांगने निकल पड़ेगी एक मिशन पर. किसी तरह अनु को मनाकर उसे वापस राघव के साथ खड़ा करके वह दोनों के साथ मिलकर लड़ेगी कोठारीज़ के ख़िलाफ़ हक़ की लड़ाई. लेकिन आख़िर कौन बताएगा राही को यह सच?
‘राघव’-‘अनुपमा’हुए शर्मिंदा!

फ़ाइनली राघव और अनुपमा, दोनों ज़िंदगियां धीरे-धीरे ट्रैक पर आ रही हैं, लेकिन जैसे ही ये दोनों मंदिर से कृष्ण-कुंज की तरफ़ साथ बढ़ेंगे, आस-पड़ोस के लोग इन्हें देखकर कई बातें बनाने वाले हैं. कुछ तो दोनों के रिश्ते पर भी सवाल खड़ा करेंगे और दोनों की रील बनाने लगेंगे और तब अनु आगे बढ़कर उन्हें देगी क़रारा जवाब और साबित कर देगी कि किसी की बेबुनियाद बातों की वजह से उसे अग्नि-परीक्षा देने की कोई ज़रुरत नहीं है. लेकिन क्या होगा तब जब ख़ुद राही से होगा सामना?
‘राही’ को मिला Reality Check!

राघव को देखकर बौख़लाई राही अनुपमा पर बरसकर उसे बेईज़्ज़त करेगी और एक बार फ़िर सारी मुसीबतों का ठीकरा उसपर फ़ोड़कर उसे एक बुरी मां बता देगी. लेकिन इस बार अनु क़मज़ोर नहीं पड़ेगी, बल्कि राही को अतीत में उसके ग़ुस्से की वजह से हुई ग़लतियां गिनाएगी और कहेगी कि भले ही हमला करना राघव की ग़लती हो, लेकिन ग़लतियां अगर राही की माफ़ हो सकती हैं, तो राघव की क्यों नहीं. ऐसे में क्या करेगी ग़ुस्साई राही?




Comments
Add a Comment:
No comments available.