Story Content
अनुपमा को किसने दी बद्दुआ? क्या होगा तब जब राघव और मोटी बा का होगा आमना-सामना? प्रेम क्यों हुआ गिरफ़्तार? अनु पर लगेगा कौन-सा इल्ज़ाम?
सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में कृष्ण-कुंज में हुई पूजा, तो वहीं राघव के मना करने पर भी लोगों ने किया हमला और उसे अपनी चौखट पर गिरा देख अनुपमा ने की उसकी मदद. शाह्ज़ और एक आदमी के मना करने पर भी अनु ने उसका साथ देकर राघव को दिया पानी. परेशान प्रेम और सहारा देती राही को मोहित ने बताया मां से अलग होने की बात, जिसपर दोनों ने दिया उसका साथ. परेशान पराग को अनिल ने राही और प्रेम का हमलावर एक ही होने की बात कही जिसके बाद दुखी मोहित ने बनाया प्लान. बा के ख़िलाफ़ जाकर अनु ने करी राघव की मदद, दूसरी तरफ़ राही की मदद करते मोहित और ख्याति को एक ही ऐलर्जी होने का हुआ ख़ुलासा, लेकिन प्रेम की बात पर उसे हुआ दुख. बा, पाखी, और अंश की बात न मानकर राधा और अनुपमा ने राघव को कृष्ण-कुंज में दी पनाह जिसके बाद परी के मना करने पर भी बा ने दी उसे बद्दुआ.
किसका क़ातिल है ‘प्रेम’?

कयास लगाए जा रहे हैं कि शाह हाउस आए प्रेम को ढूंढते-ढूंढते पुलिस पहुंचेगी अनु के घर जहां उसे गिरफ़्तार किया जाएगा. दरअसल उसपर एक कपल को जान से मारने का आरोप लगा है जिसके लिए पुलिस के पास काफ़ी सबूत हैं. ऐसे में जहां एक तरफ़ राही और पूरा कृष्ण-कुंज होगा परेशान, मोहित को होगी ख़ुशी. तो क्या ये मोहित की कोई घटिया चाल है?
‘अनुपमा’ पर कौन-सा इल्ज़ाम?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सबके ख़िलाफ़ जाकर राघव को पनाह दे रही अनु पर उठेंगे सवाल. जी हां, जल्द ही आस-पड़ोस में सब राघव और अनुपमा के रिश्ते पर सवाल करेंगे जिसके बाद बा राघव को घर से बाहर निकालने का फ़ैसला करेगी. आख़िर अपना सम्मान और राघव की इज़्ज़त, दोनों कैसे बचाएगी अनु?
‘राघव’-‘मोटी बा’ का Face Off!

शो के लेटेस्ट प्रोमो में अनुपमा के घर जाकर आरती कर रही मोटी बा की आवाज़ सुनकर राघव करेगा उनका सामना. ऐसे में ग़ुस्से से चिल्लाकर मोटी बा की हालत ख़राब हो जाएगी, लेकिन राघव उन्हें सबके सामने सालों पहले उसकी बीवी, यानि मोटी बा की बेटी, का ख़ून करने की बात कहेगा. जी हां, राघव नहीं मोटी बा है असली क़ातिल जिसपर अनु और बाक़ी सब को भी धीरे-धीरे होगा शक़. लेकिन अनुपमा बेटी के ससुरालवालों पर कैसे लगाएगी इल्ज़ाम और क्या राघव को सालों बाद मिलेगा न्याय?
मोटी बा की ख़राब हालत देखकर राही, परी, और बाक़ी सब को भी होगा उनपर शक़. लेकिन सालों से दबे इस राज़ से जब उठेगा पर्दा, तो क्या टूट जाएगा कोठारी मैंशन? ऐसे में मोहित क्या करेगा?




Comments
Add a Comment:
No comments available.