Story Content
क्या अनुपमा को पता चल जाएगा पाखी का प्लान? राही और प्रेम की जुदाई के लिए कौन मिलाएंगे हाथ? पराग की किस हरक़त पर बिफ़र जाएगा प्रेम? मोटी बा की कौन-सी डिमांड तोड़ देगी अनु का हौसला?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा को आई अनुज की याद तो वहीं राही के पूछने पर प्रेम ने उसे उनके घर में रहने की आदत डालने के लिए कहा जिसपर ख्याति की बात याद करके उसने लिया प्रेम से वादा. लंच के लिए बा और बापूजी ने करी अनु की मदद, साथ ही पाखी के सवाल पर उसे मिला क़रारा जवाब. राही और प्रेम को है एक-दूसरे से मिलने का इंतज़ार, तो वहीं पाखी ने किंजल से ईशानी और राजा के बारे में अनुपमा को कुछ न बताने के लिए कहा, लेकिन किंजल को है विश्वास कि अनु ख़ुद ही सबकुछ समझ जाएगी. पराग के पूछने पर मोटी बा ने उसे अनु की केटरिंग टेस्ट करने के लिए कृष्ण-कुंज चलने को कहा जहां सबने की पूजा, लेकिन प्रेम को है राही का इंतज़ार. मोटी बा की दी लिस्ट पर प्रेम ने किया सवाल, तो अनु ने उसे झिड़का. दूसरी तरफ़ परी की मदद से प्रेम और राही ने बिताया क्वालिटी टाइम. लेकिन क्या कोठारीज़ और शाह्ज़ का मिलन लाएगा नई मुसीबतें?
2 ‘खलनायक’ आएंगे साथ?

कयास लगाए जा रहे हैं कि शादी के हर रिवाज़ पर राही और अनुपमा की ना-नुकुर और प्रेम का उन्हें सपोर्ट करना मोटी बा को खल रहा है और वह बस किसी तरह प्रेम को राही से दूर करना चाहती है. ऐसे में उसकी पार्टनर-इन-क्राइम बनकर सामने आएगी राही और प्रेम की सबसे बड़ी दुश्मन, माही. दोनों मिलकर क्या करेंगे ऐसा कि रातोंरात बर्बाद हो जाएगी यह जोड़ी?
क्यों तिलमिलाया ‘पराग’?

सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो के मुताबिक़ प्रेम के लिए राही का सीक्रेट मैसेज ग़लती से पराग को मिल जाएगा. बस, वह पढ़कर बौख़लाया पराग सबके सामने राही को ख़ूब उल्टा-सीधा कहेगा और मोटी बा भी उसे शादी से पहले यह सब करने के लिए बहुत सुनाएगी. लेकिन, हमेशा की तरह प्रेम देगा अपनी होने वाली जोरु का साथ और उन्हें बता देगा कि थोड़ा-बहुत हंसी मज़ाक कोई जुर्म नहीं है. ऐसे में क्या अनु भी राही का साथ देगी?
‘मोटी बा’ का नया ड्रामा!

शो के लेटेस्ट एपिसोड में मोटी बा ने अनुपमा को पंडित जी की दक्षिणा और कई दूसरे सामानों की एक लंबी लिस्ट दी है. पर हमारी बेचारी अनु को यह नहीं पता कि दरअसल मोटी बा ये सब उसे नीचा दिखाने के लिए कर रही है, और वह ओवरटाइम के बाद भी उनकी नेवर-एंडिंग डिमांड्स कभी पूरी नहीं कर सकती. तो क्या एक बार फ़िर होगी अनुपमा की बेइज़्ज़ती या वह निकालेगी कोई नया रास्ता?
तो क्या लगता है आपको? आगे क्या होने वाला है? कमेंट सेक्शन में हमें बताएं अपनी राय.




Comments
Add a Comment:
No comments available.