Story Content
माही ने अनुपमा से ये क्या मांग लिया? राही ने किसे दी धमकी? कृष्ण-कुंज क्यों पहुंचे कोठारीज़? अनुपमा नहीं, तो कौन करेगा गौतम का भंडाफ़ोड़?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में घबराई अनुपमा ने शादी करने जा रहे आर्यन और माही को समझाने की नाक़ाम कोशिश करी और धमकी देती माही का आर्यन ने दिया साथ. अनु चाहकर भी कोठारीज़ से बात नहीं कर पाई, और उसे ज़बर्दस्ती शादी का गवाह बनना पड़ा. दूसरी तरफ़, प्रेम ने प्लान की डबल डेट लेकिन आर्यन के कॉल न उठाने पर उसे और राही को हुई आर्यन और माही की चिंता, साथ ही राघव भी अनुपमा के लिए हुआ परेशान. माही ने अनु के साथ ली सेल्फ़ी, तो वहीं ग़ायब अनुपमा के लिए दुखी हुआ राघव, लेकिन अनु को कोठारीज़ की बातें याद आईं. अनुपमा के साथ आर्यन और माही को देखकर शाह हाउस में मचा कोहराम, और अनु ने सच बता दिया. माही ने अनुपमा को कोठारी मैंशन चलने के लिए कहा, जिसपर ईशानी और बाक़ी सब से हुई उसकी बहस. ऐसे में क्या होगा तब जब मोटी बा के इल्ज़ाम सहकर भी अनु आर्यन और माही की ज़िम्मेदारी लेगी?
‘मोटी बा’ की बोलती बंद?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माही और आर्यन की शादी के चलते रस्म निभाने कृष्ण-कुंज आएंगे कोठारीज़ जहां राघव को देखकर मोटी बा अनुपमा को कसेगी तंज. तब अनु उन्हें क़रारा जवाब देते हुए कहेगी कि मेरा किससे क्या रिश्ता है, ये आपकी समझ से परे है. बस इतना समझ लीजिए कि राघव जी हमारे परिवार का हिस्सा हैं. ऐसे में क्या यह शादी लाएगी कोई बड़ा ड्रामा?
‘राही’ ने किसे दी धमकी?
लेटेस्ट प्रोमो की मानें तो माही और आर्यन की मेंहदी और हल्दी कोठारी मैंशन में ही रखी जाएगी जिसके लिए तैयारी कर रही राही से टकराएगा गौतम. ऐसे में हमेशा की तरह वह राही से बदतमीज़ी करेगा, लेकिन इस बार वह उसे क़रारा जवाब देकर उसकी फ़ैमिली तक को करेगी बेईज़्ज़त. साथ ही होगी आर्यन की एंट्री जिसके बाद गौतम की घिग्घी बंध जाएगी और वह चुपचाप वहां से चला जाएगा. लेकिन कैसे होगा उसका भंडाफ़ोड़?
कैसे होगा ‘गौतम’ का भंडाफ़ोड़?
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार अनुपमा, प्रेम, राही, प्रार्थना, यहां तक कि राघव भी नहीं, बल्कि कोई और पकड़ेगा गौतम को रंगेहाथ. हम बात कर रहे हैं अनिल कोठारी की, जो आर्यन और माही की शादी की रस्मों के बीच प्रार्थना को बेरहमी से पीटते गौतम को देख लेगा. लेकिन जब वह ये बात मोटी बा को बताएगा, तो वह इसे पति का हक़ बताकर मामला रफ़ा-दफ़ा करने की कोशिश करेंगी. पर क्या पराग भी देगा उनका साथ?
तो दोस्तों, ये थी आज की अपडेट. इस तरह की दिलचस्प ख़बरों के लिए बनें रहें इंस्टाफ़ीड के साथ.
Comments
Add a Comment:
No comments available.