Story Content
किसकी कॉल ने बचाई अनुपमा की ज़िंदगी? मनोहर पंडित ने अनु को नौकरी से क्यों निकाला? क्या पारितोश की बैंड बजाने लौटेगा अनुज? प्रार्थना के किस ऐलान से बदल जाएगा सबकुछ?
सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा को उसकी पुरानी वीडियो दिखाकर इल्ज़ाम लगा रहे इंस्पेक्टर से उसने मनोहर पंडित को पिता समान बताया. अनु के लिए परेशान भारती और प्रीत पुलिस स्टेशन जाने लगे, दूसरी तरफ़ एजेंट से पारितोश को राही के नॉमिनी होने की बात पता चली, और राही के मना करने पर उन्हीं पैसों से राजा के पैसे वापस करने का सोचकर उसने एक दोस्त को अनुपमा का डेथ सर्टिफ़िकेट बनाने के लिए कहा. वहीं, तरुण के ख़िलाफ़ अनु के लिए मनोहर पंडित की कॉल से उसे रिहाई मिली. बादशाह ने राही से करी प्रेम की तारीफ़, पर माही और राही की बहस सुनकर मोटी बा ने उसे माही से सावधान रहने के लिए कहा. अनु के शुक्रिया पर उससे माफ़ी मांगकर मनोहर ने घर जाने से मना कर दिया, जिसपर अनुपमा ने दिया उसे सहारा लेकिन भारती और प्रीत के मना करने पर उसे याद आया अपना कड़वा अतीत. लेकिन नौकरी जाने के बाद अनु कैसे देगी किराया, और क्या बापूजी तोशू का पर्दाफ़ाश कर पाएंगे?
‘अनुपमा’ क्यों हुई बेरोज़गार?

शो के लेटेस्ट प्रोमो में मनोहर पंडित से मिलने गई अनुपमा को लगेगा झटका जब ग़ुस्साए मनोहर उसे नौकरी से निकाल देंगे. लेकिन एक दिन पहले प्यार से भरे मनोहर को आख़िर क्या हुआ? इसका जवाब है उनका बेटा तरुण, जो अनु के हॉस्पिटल से जाने के बाद उन्हें डराने-धमकाने वहां आया था. ऐसे में अनुपमा को अपनी मुश्किलों से दूर रखने के लिए उन्होंने ये फ़ैसला लिया. लेकिन अब क्या करेगी अनु?
‘पारितोश’ का भंडाफ़ोड़ करेगा ‘अनुज’?

अनुपमा के लिए अनुज एक पॉलिसी छोड़ गया था, जिसका पैसा हड़पने का प्लान कर रहा है तोशू. हालांकि फ़िलहाल बापूजी को सच पता चल गया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार पारितोश की बैंड बजाने मैदान में उतरने वाला है ख़ुद अनुज कपाड़िया. हालांकि इसका कोई ऑफ़िशियल कंफ़र्मेंशन नहीं है, लेकिन आजकल तो हर छोटी बात पर अनुज के लौटने की दरकार लगाई जा रही है. ऐसे में क्या गौरव खन्ना पूरी करेंगे अपने फ़ैंस की ये विश?
‘प्रार्थना’ का बड़ा ख़ुलासा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पराग के कोठारी मैंशन बुलाए जाने पर प्रार्थना ग़ुस्साए गौतम और मोटी बा का करेगी सामना. लेकिन इस बार वह गौतम के तंज का क़रारा जवाब देकर अपने बच्चे का बाप उसीको बताएगी, लेकिन साथ ही ये ऐलान करेगी कि वह उसके नहीं अंश के साथ रहना चाहती है, क्योंकि वह उसे पसंद करती है. यह सुनकर चौंका कोठारी ख़ानदान कुछ नहीं बोल पाएगा, लेकिन प्रेम और राही देंगे उसका साथ. पर क्या अंश भी प्रार्थना को पसंद करता है या नहीं?
तो दोस्तों, ये थी आज की अपडेट.




Comments
Add a Comment:
No comments available.