Story Content
राघव की किस बात से चौंकी अनुपमा? राही ने अनु को यह क्या कह दिया? क्या होगा अनुपमा का नया सफ़र? क्या इस नए सफ़र में उसे मिलेगा कोई ख़ास?
राघव को अनुपमा-राही की लड़ाई से हुआ दुख और अनु ने उससे केस वापस लेने पर किया सवाल. आर्यन और माही ने करी अनुपमा की बुराई जिसके बाद माही ने कोठारी मैँशन में प्रेम से मिलने के बारे में सोचा. लाख कोशिशों के बावजूद राघव ने केस वापस नहीं लिया और अनु के सपोर्ट पर किया सवाल जिसपर वह चौंक गई. दूसरी तरफ़, आर्यन से मिलने जा रही माही को आई प्रेम की याद, तो वहीं परेशान अनुपमा ने राघव को कोई जवाब नहीं दिया, साथ ही माही ने आर्यन से शादी करके प्रेम के क़रीब रहने का सोचा. परेशान किंजल ने अनु से बोला झूठ, लेकिन उसकी सलाह पर अनुपमा को सच का साथ देने के लिए कहा. ख्याति ने प्रेम और आर्यन के लिए की शॉपिंग, तो वहीं पूजा कर रही राही के पूछने पर मोटी बा ने उसे अनु के ख़िलाफ़ भड़काया जिसकी वजह से प्रेम के कहने पर भी राही अनु की रसोई नहीं गई. प्रेम की बात पर चौंकी अनुपमा और पूजा के वक़्त गौतम ने किया बड़ा ख़ुलासा. ऐसे में क्या किंजल की गिरफ़्तारी पर पारितोश का इल्ज़ाम झेल पाएगी अनु?
‘अनुपमा’ का बड़ा क़दम!

किंजल की गिरफ़्तारी के बाद तोशू और पूरी शाह फ़ैमिली के साथ-साथ राही और कोठारीज़ भी लगाएंगे अनुपमा पर इल्ज़ाम. मोटी बा के झांसे में आकर राही तो अपनी मां को घटिया तक कह डालेगी और बस, यही साबित होगा अनु का ब्रेकिंग पॉइंट. सबके लिए अच्छा करने के बावजूद उन्हींकी लानतें सुनकर अनुपमा को लगेगा झटका और वह अहमदाबाद छोड़कर चली जाएगी. ऐसे में क्या ट्विस्ट लाएगी यह नई स्टोरीलाइन?
‘अनुपमा’ का नया सफ़र!

अनु अपनी पूरी फ़ैमिली और शहर छोड़कर एक बार फ़िर जा रही है किसी अनजान सफ़र पर. कहा जा रहा है कि वह राघव के लिए सबूत ढूंढने जा रही है, लेकिन सुर्ख़ियों का बाज़ार ग़र्म है कि अनुपमा हमेशा-हमेशा के लिए अपनी टॉक्सिक फ़ैमिली से दूर जा रही है एक ऐसी जगह जहां नए लोगों के साथ शुरु होगी उसकी नई कहानी और इसलिए सीरियल से शाह्ज़ और कोठारीज़ का एग्ज़िट भी हो सकता है. लेकिन कौन होंगे यह नए लोग और क्या होगी अनु की नई ज़िंदगी?
‘अनुपमा’ को मिलेगा ‘अनुज’?

हो सकता है कि इस नए सफ़र में अनुपमा को वह मिल जाए जिसकी तलाश उसे पिछले 15 सालों से थी. जी हां, हम बात कर रहे हैं अनुज कपाड़िया की. वैसे भी, कहते हैं न, जब किसी चीज़ को शिद्दत से चाहो, तो पूरी क़ायनात उसे तुमसे मिलाने की साज़िश में लग जाती है. क्या इस बार अपने नए रास्ते पर अनु को मिल जाएंगे उसके कपाड़िया जी?




Comments
Add a Comment:
No comments available.