Story Content
क्या अनुपमा के घर पहुंचेगा प्रार्थना का
अतीत? राजा और परी के रिश्ते को लगेगी किसकी बुरी नज़र? क्या भाऊ को उसकी औकात दिखाएगी अनुपमा? क्या इस बीच होगा राही
और अनुपमा का मिलन? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाला है एक ज़बरदस्त
ट्विस्ट. जहां गौतम की वापसी लेकर आएगी इस बार प्रार्थना की ज़िंदगी में कई नए
तूफान. जी हां. इस बार गौतम करेगा प्रार्थना के अतीत का खुलासा. जिसके बारे में
जान उड़ जाएंगे शाह परिवार समेत कोठारीज़ के होश. वहीं अनुपमा का होगा भाऊ से
आमना-सामना और करेगी ज़माने के आगे उसे बेइज्ज़त. जिस बीच राही और अनुपमा का भी हो
जाएगा रि-यूनियन और फिर देखने को मिलेगी मां-बेटी की जोड़ी एक साथ. लेकिन फिलहाल
सवाल ये है कि गौतम खोलने वाला है प्रार्थना की कौन-सी पोल? प्रार्थना का सच जान
कैसे रिएक्ट करेगी अनुपमा? अगर आप जानना चाहते हैं इन सभी सवालों के जवाब तो बने रहें हमारे साथ इस
वीडियो के एंड तक...
क्यों गौतम का हुआ इमोशनल ब्रेकडाउन?
गौतम की वापसी लेकर आएगी शो में एक ज़बरदस्त
ट्विस्ट. जहां फिलहाल गौतम करेगा मीता, माही, ख्याति और प्रार्थना के आगे अच्छे
होने का ढोंग. तो वहीं गौतम के बिछाए इस जाल में फंस जाएगी माही और खाएगी उसकी
हालत पर तरस. ऐसे में माही को गौतम के लिए तरस खाते देख प्रार्थना का फूटेगा माही पर
गुस्सा और साथ ही करेगी गौतम की वापसी के बारे में पराग को बताने का फैसला.
प्रार्थना की कौन-सी पोल खोलेगा गौतम?
दरअसल प्रार्थना का ये डर लेकर आने वाला है
शो में एक अलग ही मोड़. जहां गौतम को देख प्रार्थना को सताएगी अपने अतीत के बहार आने
कि चिंता. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो जल्दी ही गौतम करेगा शाह परिवार के आगे एक
नहीं दो नहीं बल्कि तीन शादियां करने का खुलासा. जिसे सुन उड़ जाएंगे शाह परिवार
के होश. तो वहीं प्रार्थना के कारण कट जाएगी वसुंधरा और पराग की नाक.
क्या राजा-परी का रिश्ता तोड़ देगी इशानी?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि शो में एक और
नया ट्विस्ट आने वाला है. जहां आपको देखने को मिलने वाला है जल्दी ही पती, पत्नि
और वो वाला ट्रैक. दरअसल इशानी करने वाली है राजा और परी के रिश्ते में वो का काम.
जहां इशानी करती दिखेगी राजा को खुद के करीब और परी से अलग. इस तरह से अनुपमा के
घर में एक और बड़ा तूफान दस्तक देने वाला है.
क्या राही-अनुपमा का होगा महामिलन?
वहीं दुसरी तरफ राही की ऑवर स्मार्टनेस के
चक्कर में फ्लॉप हो जाएगा अनुपमा का प्लान. जहां अनुपमा को मिलेगी भाऊ से राही के
बदले सोनू को छोड़ने कि धमकी. ऐसे में अपनी बेटी के चक्कर में अनुपमा कर देगी सोनू
को आज़ाद और हो जाएगी भाऊ के सामने घुटने टेकने पर मजबूर. लेकिन अनुपमा कि इस
दरियादिली को देखकर पिघल जाएगा राही का दिल और कर देगी अनुपमा को माफ. जिसके चलते
राही-अनुपमा के बीच देखने को मिलेगा महामिलन.
क्या प्रकाश को उसकी औकात दिखाएगी अनुपमा?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि इतना सब कुछ
होने पर भी चुप नहीं बैठेगी अनुपमा औऱ खाएगी ज़माने के सामने भाऊ की असलियत लाने
कि कसम. लेकिन इससे पहले अनुपमा के सामने आएगा सरिता ताई का असली चेहरा. जो कि दे रही
होगी अनुपमा के खिलाफ जाकर भाऊ का साथ.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही
दिलचस्प होगा कि भाऊ का पर्दाफाश कर और समर को इंसाफ दिलाकर जब अपने घर पहुंचेगी
अनुपमा तो एक साथ आई इतनी परेशानियों का कैसे सामना करेगी अनुपमा? अपनी राय हमें कमेंट करके
ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.