Story Content
अनुपमा और राघव ने बिछाया कौन-सा जाल? किसने कहा मोहित को फ़्रॉड? माही को मिली कौन-सी ख़ुशख़बरी? ईशानी नहीं, तो किसकी शादी लाएगी शाह हाउस और कोठारी मैंशन में तूफ़ान?
बार-बार खाना खाने के लिए कह रही अनुपमा से राही ने की बदतमीज़ी, लेकिन बाद में उसने माफ़ी मांगकर खाया खाना. प्रेम को हॉस्पिटल में ढूंढने की बात पर चिड़ी राही को मोहित ने दिया झांसा, लेकिन अनु को हुआ शक़. अनुपमा और ख्याति से सावधान मोहित को उसकी मां ने कहा फ्रॉड. राघव ने बापूजी को वीडियो में दिखाए लड़कों के अपराधी होने की बात बताई, वहीं कोठारी मैंशन में चाय सर्व करती अनु ने पराग को दिया सहारा. आख़िकार शर्ट पर ख़ून के साथ घर लौटे प्रेम से सबने किया सवाल, लेकिन वह सबपर चिल्ला पड़ा. प्रेम की मदद करती राही को पता चला कि उसकी कार किसीने खाई के पास खड़ी की थी. तभी कोठारी मैंशन आई पुलिस के साथ एक कपल ने प्रेम पर उनके बेटे आशीष के मर्डर का इल्ज़ाम लगाया और पराग और अनुपमा की कोशिशें भी हुईं बर्बाद, साथ ही राही हुई बेहोश. बा और माही में हुई बहस, और परी को हुई राही की चिंता. प्रेम की बेग़ुनाही के लिए साथ आए राही और अनु को मोटी बा ने टोका, लेकिन क्या होगा तब जब खुलेगा मोहित का राज़?
‘अनुपमा’ के जाल में फ़ंसेगा मोहित?

राघव अनुपमा को बताएगा कि आशीष का बाप बनकर आया मिस्टर त्रिपाठी नाम का शख़्स कुछ दिन जेल में रहा है. ऐसे में अनु को मोहित के उससे बात करने के बारे में याद आएगा और वह दोनों मिलकर मोहित का पीछा करके उसे त्रिपाठी के साथ देख लेंगे और फ़ंसाने के लिए उसके ख़िलाफ़ बनाएंगे एक प्लान. लेकिन सच की तलाश में क्यों लगेगा इन दोनों को झटका?
‘माही’ क्यों हुई ख़ुश?

प्रेम की गिरफ़्तारी के बारे में सुनकर माही का रो-रोकर बुरा हाल है जिसपर बा ने कसा उसे तंज. लेकिन जैसे ही राही उसे असली क़ातिल मिलने पर प्रेम की रिहाई की ख़बर देगी, माही ख़ुशी से झूमकर पूरे कृष्ण-कुंज में मिठाई बांटेगी. वहीं, दूसरी तरफ़ पराग उस क़ातिल को जड़ेगा ज़ोरदार तमाचा. लेकिन आख़िर कौन है यह शख़्स और क्या है इसका मोहित से कनेक्शन?
‘माही’ बनेगी ‘मोहित’ की दुल्हन?

जल्द ही मोहित से मिलकर माही उसे अपने प्यार के जाल में फ़ंसाने का प्लान बनाएगी. ताकि कोठारी मैंशन में रहकर वह प्रेम के क़रीब रह पाए. ऐसे में मोहित भी प्रेम के लिए माही के प्यार का फ़ायदा उठाने वाला है. लेकिन आख़िर ये शादी कराएगा कौन और क्या माही और मोहित एक-दूसरे से कभी प्यार कर पाएंगे?




Comments
Add a Comment:
No comments available.