Story Content
क्यों ‘अनुपमा’ को नज़र आई समर की आत्मा? क्या अनुपमा की ज़िंदगी में आएगी कोई नई मुसीबत? प्रार्थना और राही के साथ होगी कौन-सी अनहोनी? स्टारप्लस के सीरियल
अनुपमा में इस वक्त काफी ही खुशनुमा माहौल देखने को मिल रहा है. जहां अनुपमा अपनी
गर्लगैंग के साथ निकल चूकी है गर्लस ट्रीप पर. तो वहीं प्रेम ने कर लिया है शाह
परिवार की पुरूष मंडली को कोठारी हाउस आने के लिए इंवाइट. जिसके बाद देखने को
मिलेगा एक बार फिर मोटी बा वर्सिज़ पराग कोठारी. वहीं कोनकोन पहुंचते ही अनुपमा को
होगा समर के उसके आसपास होने का एहसास. जो कि देगा उसे आने वाले तूफान की बड़ी
चेतावनी. लेकिन आखिर क्यों अनुपमा को नज़र आया समर? अनुपमा को सताई किस बात की चिंता? समर करेगा अनुपमा के आगे
कौन-सा खुलासा? इन सभी सवालों के
जवाब जानने के लिए बने रहें इस वीडियो के एंड तक...
क्यों पराग-वसुंधरा के बीच हुई बहस?
दरअसल अनुपमा और गर्लगैंग के ट्रीप पर निकलते
ही प्रेम करेगा शाह हाउस की पुरूष मंडली को कोठारी हाउस इंवाइट. जिन्हें देख खौल
जाएगा वसुंधरा का खुन और सुनाएगी प्रेम को खूब खरी-खोटी. लेकिन इसी बीच होगी पराग
की एंट्री. जो कि देगा प्रेम का साथ और उठाएगा अपनी ही मां के खिलाफ आवाज़. जिसे
देख चौंक जाएगी वुसंधरा और हो जाएगी गुस्से में लाल.
अनुपमा को सताई किस बात का चिंता?
वहीं अनुपमा को लगेगी बापूजी, अंश, तोषू के कोठारी
हाउस में होने की खबर. जिसके बारे में सुन अनुपमा के दिमाग में आएंगे कई सवाल और करने
लगेगी वसुंधरा के कारण अपने परिवार वालों की चिंता. लेकिन इसी बीच पराग देगा
अनुपमा को सांत्वना और करेगा उससे ट्रीप पर धमाल मचाने की बात. जिसे सुन अनुपमा का
मन हो जाएगा काफी ही हलका और करने लगेगी ट्रीप पर खूब मौज-मस्ती.
क्यों अनुपमा को नज़र आया समर?
लेकिन वहीं अपनी destination पर पहुंचते ही अनुपमा को होगा समर के आसपास
होने का एहसास. जिसके कारण घबरा जाएगी अनुपमा और करेगी अपनी दोस्त देविका से समर
के होने की बात शेयर. जिसके तुरंत बाद ही अनुपमा को नज़र आएगा समर. जो कि करेगा
अनुपमा के आगे अपनी मौत का खुलासा और साथ ही देगा उसकी ज़िंदगी में आने वाली बड़ी
मुसीबत की चेतावनी. जिसके बारे में
सुन कांप उठेगी अनुपमा.
राही के साथ कौन करेगा छेड़खानी?
वहीं दुसरी तरफ ट्रीप पर होने वाली है राही
के साथ छेड़खानी. जहां वॉशरूम गई राही का होगा किसी अजनबी से सामना. जो कि करेगा
राही के साथ ज़बरदस्ती करने कि कोशिश. ऐसे में राही की चिल्लाहाट सुन अनुपमा पहुंच
जाएगी अपनी बेटी की मदद करने और साथ ही कर देगी अपनी गर्लगैंग के साथ मिलकर उस
अजनबी पर हमला. जिसे देख पिघल जाएगा राही का अनुपमा के लिए गुस्सा औऱ करेगी नई
शुरूआत करने कि कोशिश.
प्रार्थना के साथ होगी कौन-सी अनहोनी?
लेकिन एक बार फिर अनुपमा पर लगाए जाएंगे उसके
परिवार द्वारा ढेरों आरोप. जी हां, क्योंकि इस ट्रीप पर हो जाएगा प्रार्थना का मिस
कैरिज. जिसके कारण शाह परिवार में एक बार फिर से छाएगा मातम और एक बार फिर अनुपमा
पर लगेगा प्रार्थना के बच्चे को मारने का बड़ा इलज़ाम. ऐसे में कहानी में ये
ट्विस्ट लेकर आएगा अनुपमा की ज़िंदगी में कई नए तूफान.
लेकिन फिलहाल अनुपमा में हो चूकी है समर की
वापसी. जो कि करेगा अनुपमा के आगे अपनी मौत का बड़ा खुलासा. तो वहीं अनुपमा को
झेलनी पड़ेगी एक बार फिर से अपनों की नफरत? क्या इतना सब कुछ एक साथ झेल पाएगी अनुपमा? कौन बनेगा अनुपमा का
सहारा ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.