Story Content
अनुपमा के सामने आएगा समर का कौन-सा बड़ा
राज़? अनुपमा की
ज़िंदगी में होगी किसकी एंट्री? क्या समर की निकलेगी नाजायज़ औलाद? अनुपमा के साथ होगी कौन-सी बड़ी अनहोनी ? क्यों अंश करने लगेगा
अनुपमा से नफरत? स्टारप्लस के
सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाले हैं एक साथ कई ज़बरदस्त ट्विस्ट. जी
हां, क्योंकि अनुपमा के सामने खुलने वालें हैं समर को लेकर कई बड़े राज़. जिसके
बाद एक बार फिर ज़िम्मेदारियों तले दब जाएगी अनुपमा. लेकिन इसी बीच होगी एक बड़ी
अनहोनी. जिसके कारण अनुपमा को झेलनी पड़ेगी पूरे शाह परिवार की नफरत. लेकिन समर ने
किया अनुपमा के आगे कौन-से बड़े राज़ का खुलासा? अनुपमा की ज़िंदगी में कौन देने वाला है दस्तक? क्या सच में समर की है
नाजायज़ औलाद? इन सभी सवालों के
जवाब जानने के लिए बने रहें इस वीडियो के एंड तक...
क्या अनुपमा-राही का होगा पैचअप?
दरअसल गर्लस ट्रीप पर अनुपमा और राही बने एक
दूसरे के हमसफर. जहां गलती से ही सही लेकिन राही आ जाएगी अनुपमा के करीब. जिसे देख
इमोशनल हो जाएगी अनुपमा और करने लगेगी अनुज को भी याद. लेकिन क्या इस ट्रीप में हो
पाएगा अनुपमा और राही का पैचअप? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. क्योंकि फिलहाल तो राही कर रही है अपनी मां
को नज़रअंदाज़ और बना रही है अनुपमा से दूरियां.
अनुपमा के सामने आएगा कौन-सा राज़?
वहीं सरीता ताई के गांव पहुंचते ही अनुपमा को
होगा समर के होने का एहसास. जिसे देख दहल जाएगी अनुपमा. वहीं समर करेगा अनुपमा के
सामने दो बड़े खुलासे. जहां वो अनुपमा को बताएगा अपनी मौत का असली कारण और साथ ही
करेगा अपनी एक और औलाद के होने का बड़ा खुलासा. जिसे सुन अनुपमा को नहीं होगा उसपर
भरोसा और करने लगेगी खुद से ही सवाल. जो कि लेकर आएगा शो में कई नए ट्विस्ट.
अनुपमा की ज़िंदगी में होगी किसकी एंट्री?
समर की एक और औलाद होने के सच को जान उड़
जाएंगे अनुपमा के होश. जिसके बाद समर के बच्चे को तलाशने लगेगी अनुपमा और इस तरह
एक बार फिर अनुपमा की ज़िंदगी में आएगी एक और नई जिम्मेदारी. ऐसे में क्या इस बीच
अनुपमा को मिलेगा शाह परिवार का सहारा? क्या शाह परिवार अपना पाएगा समर की नाजायज़ औलाद? ये तो वक्त ही बताएगा.
क्या अनुपमा का होगा एक्सीड़ेंट?
लेकिन उससे पहले अनुपमा और पूरी गर्ल गैंग का
होने वाला है घर लौटते समय एक बड़ा एक्सीडेंट. जिसमें पूरी तरह घायल हो जाएगी
अनुपमा. लेकिन इस बीच होगी एक बड़ी अनहोनी. जो कि अनुपमा की ज़िंदगी में लेकर आएगी
कई नई मुसीबतें और परेशानियां. जी हां, क्योंकि इस एक्सीडेंट में प्रार्थना खो
देगी अपना बच्चा. जिसके कारण शाह हाउस में मच जाएगा कोहराम.
क्यों अंश करने लगेगा अनुपमा से नफरत?
वहीं इस एक्सीडेंट के बाद प्रार्थना और अंश
हो जाएंगे पूरी तरह अनुपमा के खिलाफ और करने लगेंगे अपनी अनु मां से नफरत. वहीं
शाह परिवार औक कोठारीज़ भी एक बार फिर अनुपमा पर लगाएंगे प्रार्थना के बच्चे को
मारने का बड़ा आरोप. जिसके बाद एक बार फिर अनुपमा को झेलनी पड़ेगी अपनो की ही
ज़िल्लत.
लेकिन क्या इस बीच अनुपमा को मिलेगी समर की
नाजायाज़ औलाद? क्या शाह परिवार
अपना पाएगा समर की दूसरी औलाद? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या अनुपमा को उठानी पड़ेगी एक और बच्चे की
ज़िम्मेदारी? अपनी राय हमें
कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.