Story Content
क्या स्वाद लाएगा प्रेम और अनुपमा को आमने-सामने? मनोहर से कैसे जुड़े कोठारीज़ के तार? कौन करेगा गौतम की धुलाई? कौन पकड़ेगा अनु को रंगे हाथ?
अनुपमा ने मनोहर को सफ़ाई उसपर छोड़ देने के लिए कहा जिसपर उसने अनु को चाय बनाने के लिए बोला. बच्चों को डांस सिखा रहे मनोहर ने अनुपमा को भी सिखाने का फ़ैसला किया जिससे अनु हुई परेशान. प्रार्थना के लिए अपने फ़ैसले पर अंश ने दी अनुपमा के नाम की दलील. दूसरी तरफ़, मनोहर की कहानी सुनकर अनु को हुआ दुख, लेकिन पराग से बात करके अहमदाबाद जाने की बात पर उसने खुद को समझाया कि ये पराग कोठारी नहीं हो सकता. प्रैक्टिस कर रही राही की तारीफ़ करके प्रेम ने मुंबई जाने की बात बताई जिसपर राही के मना करने पर पूछी वजह. लेकिन क्या होगा तब जब प्रेम चखेगा अनुपमा के हाथ का खाना?
‘अनुपमा’ से मिल पाएगा ‘प्रेम’?

लेटेस्ट प्रोमो में अनु के हाथ का खाना खाकर प्रेम को आएगी अतीत की याद और उसके पूछने पर बताया जाएगा कि ये खाना एक टैंप्रेरी शेफ़ ने बनाया है. अनु की रसोई खोने के बाद खाना बनाने के अपने शौक़ को लगभग भुला बैठा प्रेम करेगा उस शेफ़ से मिलकर रेसिपी जानने की दरक़ार, लेकिन प्रेम को देखकर भाग रही अनुपमा का होगा उससे सामना जिसके बाद उसका ग़ुस्सा फ़ूटना तो तय है. ऐसे में क्या प्रेम की बेईज़्ज़ती सहेगी अनु या देगी कोई जवाब?
‘गौतम’ की धुलाई?

जल्द ही धुलाई वुमन के चर्चे अहमदाबाद टू मुंबई, हर जगह होने वाले हैं, जिसके बाद प्रार्थना की मदद से बापूजी लगाएंगे धुलाई वुमन एकेए अनुपमा को कॉल और गौतम की होगी जमकर धुलाई. पहले भी अनु से सरेआम पिट चुके गौतम को एक बार फ़िर याद आएगी अनुपमा, और इसी शक़ के चलते अनु का हो जाएगा पर्दाफ़ाश. लेकिन क्या गौतम की बात पर करेगा कोई यक़ीन या अनुपमा अपनी पहचान छिपाने में होगी क़ामयाब?
‘अनुपमा’ को किसने पकड़ा?

जल्द ही धुलाई वुमन बनकर अनु हो जाएगी गली-गली में मशहूर, लेकिन एक दिन जब वह ऐसे ही किसी नक़ारे आदमी की धुलाई करके अंधेरी गलियों से लौट रही होगी, तो उसे इस अवतार में देख लेगा कोई अपना. हम बात कर रहे हैं जसप्रीत की जिसके सवालों से परेशान अनुपमा का सच अपने-आप सामने आ जाएगा. हमेशा शांत और भोली-भाली दिखने वाली अपनी रुममेट का यह अलग रुप देखकर क्या होगा जसप्रीत का रिएक्शन-क्या वह उसका साथ देगी या बढ़ाएगी उसकी मुश्किलें?
तो दोस्तों, ये थी आज की अपडेट. शो एक बहुत ही इंट्रस्टिंग मोड़ पर आ गया है जहां अनु का अतीत और उसका वर्तमान भिड़ेगा और आएगा बवाल. आप किस ट्रैक के लिए सबसे ज़्यादा एक्साइटेड हैं? कमेंट सेक्शन में हमें बताएं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.