Story Content
क्या अनुपमा बचा पाएगी राही की जान? कोठारी मेंशन में मचा
कौन-सा बड़ा बवाल? अनुपमा के घर की किस बेटी को होगी जेल? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने
वाले हैं एक साथ कई ज़बरदस्त ट्विस्ट एंड टर्नस. जी हां, क्योंकि मोरपंख की मदद से
राही को ढ़ूंढ निकालेगी अनुपमा और बचाएगी उसकी जान. लेकिन वहीं कोठारी परिवार में
मचेगा हड़कंप. क्योंकि हो चूकी है एक बार फिर से गौतम गांधी की वापसी. जो कि कहानी
में लेकर आएगा अपने साथ कई नए ट्विस्ट. इसके अलावा शाह हाउस पर गिरेगी एक बड़ी
गाज. जहां अनुपमा के घर की एक बेटी को होगी जेल. लेकिन अब सवाल ये है कि शाह हाउस
की किस बेटी को होने वाली है जेल? क्या गौतम की वापसी कर देगी कोठारीज़-शाहज़ को तबाह? क्या अनुपमा बचा पाएगी
अपनी लाड़ली बेटी राही की जान? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड
तक...
क्या अनुपमा बचा पाएगी राही की जान?
दरअसल राही के लिए फूट-फूटकर आंसू बहाएगी
अनुपमा औऱ करेगी अपने अनुज को याद. जिसके बाद अनुपमा के सामने आएगा मोरपंख. जो कि
लेकर जाएगा अनुपमा को राही तक. ऐसे में राही को ढ़ूंढ निकालेगी अनुपमा और करेगी राही
को बहार निकालने कि कोशिश. वहीं राही भी मांगेगी अनुपमा से मदद और साथ ही साथ
सुनाएगी उसे जमकर तानें. ऐसे में एक बार फिर देखने को मिलेगी राही और अनुपमा के
बीच तीखी तकरार.
कोठारी मेंशन में होगी किसकी एंट्री?
इसके अलावा कोठारी मेंशन में फूटेगा बॉम्ब.
जब गौतम की होगी फिर से कोठारी मेंशन में एंट्री. ऐसे में गौतम को अपने घर में
वापस देख पराग का चढ़ जाएगा पारा. तो वहीं दुसरी ओर प्रेम उठाएगा गौतम पर हाथ.
जिसके बीच आ जाएगी मोटी बा और देगी गौतम का साथ. लेकिन क्या मोटी बा की ये अच्छाई
डाल देगी प्रार्थना समेत पूरे कोठारी परिवार को किसी बड़ी मुश्किल में? ये तो आने वाला वक्त ही
बताएगा.
गौतम चुराएगा प्रार्थना का बच्चा?
गौतम की एंट्री को लेकर बात करें तो मीडिया
रिपोर्टस के मुताबिक कोठारी मेंशन में एंट्री लेते ही गौतम चलना शुरू कर देगा
पागलपन की आड़ में अपनी नई-नई चालें. जहां गौतम की वजह से बिगड़ जाएगी पार्थना की
तबीयत, तो वहीं गौतम करेगा प्रार्थना के बच्चे को चोरी करने का प्लान. जिसके बाद होगा
शो में असली ड्रामा शुरू. क्योंकि एक बार फिर गौतम खाएगा अनुपमा से मार.
शाह हाऊस की इस बेटी को होगी जेल?
इसी के साथ ही अनुपमा की ज़िंदगी में आने
वाला है बदुत जल्दी ही एक और नया तूफान. जी हां, क्योंकि शाह हाउस की बेटी यानी की
इशानी को हो जाएगी जेल. जिसके बाद शाह परिवार में बढ़ जाएगी टेंशन. लेकिन फिर इशानी
का काला चिट्ठा खोलने खुद अनुपमा जाएगी उसके इंस्टीट्यूट औऱ करेगी उसकी हरकतों का
पर्दाफाश.
क्या है इशानी का छिपा हुआ राज़?
दरअसल इशानी का सच जान अनुपमा को लगेगा काफी
ही बड़ा सदमा. जहां इंस्टीट्यूट पहुंचते ही अनुपमा को लगेगी इशानी के फिर से ड्रग्स
एडिक्ट होने की खबर. जिसके बाद अनुपमा का फूटेगा इशानी पर गुस्सा और कर देगी उसकी
मदद करने से साफ इंकार.
लेकिन इसके बाद भी अनुपमा को मिलेंगे पाखी के
तानें. जहां वो उसकी बेटी को जेल भेजने पर ठहराएगी अनुपमा को दोषी और करेगी एक बार
फिर अपनी मां के साथ बद्तमीज़ी. तो दोस्तों आपको क्या लगता है क्या इशानी का सच जान अनुपमा करेगी उसकी मदद
या फिर सिखाएगी उसे सबक? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.