Story Content
क्यों भारती-वरून की शादी में रोढ़ा बनेगी अनुपमा? क्या दिवाकर करेगा राही
को ब्लैकमेल? गौतम के हाथ लगा कौन-सा बड़ा सुराग? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने
वाला है काफी ही हाई इंटेंस इमोशनल ड्रामा. जहां अनुपमा की लाड़ली बेटी राही बनेगी
दिवाकर का शिकार. तो वहीं ईशानी को ज़ोरदार चांटा जड़ेगी अनुपमा और सिखाएगी उसे एक
बार फिर तमीज़ का पाठ. लेकिन यहीं रजनी देगी ईशानी को पंख और करेगी उसे अनुपमा से
दूर. वहीं गौतम के हाथ लगेगा पराग और रजनी को लेकर एक बड़ा सुराग. जिसका वक्त आने
पर फायदा उठाएगा गौतम और करेगा दोनों का ही पर्दाफाश. हालांकि इसी बीच वरून और
भारती की शादी में रोढ़ा बनेगी अनुपमा और फेरेगी रजनी के अरमानों पर पानी. लेकिन
आखिर क्यों अनुपमा बनेगी भारती-वरून की शादी में बड़ी रोकावट?वहीं आखिर क्यों दिवाकर
करेगा राही को ब्लैकमेल?
और गौतम
के हाथ लगने वाला है कौन-सा बड़ा सबूत? अगर आप जानना चाहते
हैं कि आगे सीरियल में क्या नया होने वाला है तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के
एंड तक...
भारती-वरून की शादी रोकेगी अनुपमा?
दरअसल मीडिया रिपोर्टस की मानें तो शो में
बहुत जल्दी ही अनुपमा के आगे खुल जाएगा वरून का राज़. जहां अनुपमा को लग जाएगी वरून
की असलियत की भनक और कर देगी भारती और वरून की शादी करवाने से साफ इंकार. अब ऐसे
में देखना ये होगा की क्या अनुपमा का ये फैसला कर देगा रजनी के प्लान को तहस-नहस?
क्यों दिवाकर करेगा राही को ब्लैकमेल?
वहीं दिवाकर रखेगा राही के आगे रोमांटिक डेट
पर चलने की मांग और करेगा उसके आगे अपना हाल-ए-दिल बयां. जिसे सुन हक्का-बक्का रह
जाएगी राही और कर देगी दिवाकर के साथ डेट पर जाने से साफ इंकार. लेकिन इसी बीच
दिवाकर दिखाएगा राही को अपने असली रंग और देगा उसे पूरे कॉलेज में बदनाम करने की
धमकी. अब ऐसे में कैसे दिवाकर से निपटेगी राही? क्या अपना फ्यूचर बचाने के चक्कर में कर देगी कोई भूल या
फिर करेगी
दिवाकर का डटकर सामना?
क्यों ईशानी को चांटा जड़ेगी अनुपमा?
वहीं फेम और नेम मिलने के बाद बौखला जाएगी
ईशानी और एक बार आएगी जिएगी अपनी पहली जैसी ज़िंदगी. जहां ईशानी करेगी बात-बात पर
अनुपमा और उसके छोटे घर की बेइज्ज़ती और कर देगी अपनी सभी हदें पार. लेकिन यहीं अनुपमा
जड़ेगी ईशानी को एक ज़ोरदार तमाचा और करेगी उसे अपने घर से बाहर. लेकिन क्या ईशानी
का ये रवैया बनेगा अनुपमा के डाउनफॉल की वजह?
गौतम के हाथ लगा कौन-सा बड़ा सुराग?
बता दें की गौतम के हाथ लगने वाली है पराग और
रजनी की एक पुरानी तस्वीर. जिसके चलते गौतम को लग जाएगी रजनी और पराग के पुराने
अफेयर की भनक. जिसे देख गौतम मनाएगा खुशियां और साथ ही चलेगा एक बड़ी चाल. जहां जल्दी
ही गौतम करता दिखेगा पराग और रजनी दोनों को ही ब्लैकमेल और रखेगा उनके सामने एक
बड़ी मांग.
अनुपमा देगी रजनी को कौन-सा तोहफा?
इसी के साथ ही आपको बता दें की अनुपमा देने
वाली है रजनी को भारती और वरून की शादी से पहले एक बड़ा तोहफा. जहां वो करवाने
वाली है सभी चॉलवालों से demolition पेपर पर साइन और सौंपने वाली है रजनी के हाथ. लेकिन क्या इतनी आसानी से
रजनी हो जाएगी अपने प्लान में कामयाब? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या इसके बाद रजनी का असली रूप देख कैसे रिएक्ट
करेगी अनुपमा? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.