Story Content
क्या राही के साथ ख्याति भी बनेगी अनुपमा की
ट्रिप का हिस्सा? रोड़ ट्रिप पर होगी कौन-सी बड़ी अनहोनी? क्यों प्रेम और माही होंगे राही के खिलाफ? शाह हाउस में होगी किस
की एंट्री? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाला है एक ज़बरदस्त
मोड़. जी हां, क्योंकि अनुपमा निकल चूकी है अपनी गर्लगैंग के साथ वेकेशन पर. जिस
बीच होने वाली है अनुपमा और उसकी गर्लगैंग के साथ एक बड़ी अनहोनी. लेकिन वहीं अनुपमा
की इस रोड ट्रीप के बाद शाह हाउस में होगी एक नए शख्स की एंट्री, तो वहीं राही के
बिज़नेस टेकऑवर करने पर प्रेम और माही हो जाएंगे उसके खिलाफ. जो कि लेकर आएगा शो
में कई नए ट्विस्ट एंड टर्नस.
क्या ख्याति भी होगी ट्रिप में शामिल?
ट्रीप पर जाने से पहले अनुपमा खेलेगी नवरात्री
का पहला गरबा और साथ ही करेगी अनुज को याद. जिसके बाद अनुपमा और उसकी गर्लगैंग हो
जाएगी ट्रीप पर जाने के लिए तैयार. तो वहीं इसी बीच होगी ख्याति और मीता का
एंट्री. जो कि वसुंधरा के खिलाफ जाकर होंगी अनुपमा कि इस गर्लस ट्रीप में शामिल.
जिन्हें देख चौंक जाएगी अनुपमा और करेगी उनका पूरा दिल से वैलकम.
क्या ट्रिप पर होगी कोई बड़ी अनहोनी?
वहीं अनुपमा और उसकी टोली निकल जाएगी वेकेशन
के लिए. जहां अनुपमा मचाने वाली है अपनी गर्लगैंग के साथ खूब धमाल. जहां अनुपमा
करेगी अपना कान्हा जी से सभी की सुरक्षा के लिए दुआ. लेकिन अचानक ही इसी बीच
अनुपमा की बस का हो जाएगा एक बड़ा एक्सीडेंट. जिसके चलते ट्रीप की शुरूआत में ही
हो जाएगी अनुपमा के साथ ये बड़ी अनहोनी.
शाह हाउस में होगी किसकी एंट्री?
बता दें की इस रोड़ ट्रीप के बाद शाह हाउस
में होगी एक शख्स की एंट्री. जिसे देख उड़ जाएंगे देविका के होश. जी हां. क्योंकि
वो शख्स और कोई नहीं बल्कि देविका का एक्स होगा. जो कि अनुपमा के कहने पर आ जाएगा.
ऐसे में देविका शुरूआत में करेगी अपने एक्स को नज़रअंदाज़ लेकिन फिर अपनी बीमारी
को देखते हुए देविका करेगी फिर से प्यार करने का बड़ा फैसला. जिसे देख इमोशनल हो
जाएगी अनुपमा.
राही-प्रेम के बीच क्यों आएंगी दूरियां?
वहीं कोठारी परिवार में आने वाला है एक बड़ा
तूफान. जी हां, क्योंकि ट्रीप से वापस लौटने के बाद पराग बना देगा राही की काबिलियत
को देखते हुए उसे पूरे बिज़नेस का सीईओ. जो कि शो में लेकर आएगा कई नए ट्विस्ट. जी
हां, क्योंकि राही को आगे बढ़ते देख प्रेम को लगने वाला है काफी ही बड़ा सदमा.
जिसके चलते पैदा हो जाएंगी दोनों की बीच दूरियां.
क्यों माही के तन-बदन में लगेगी आग?
वहीं राही को पूरे बिज़नेस की मालकीन बने देख
माही का भी हो जाएगा पारा हाई. जिसके चलते उसके तन-बदन में लग जाएगी आग और रचेगी
राही के खिलाफ नई साज़िश. जहां माही साबित कर देगी कि राही बिज़नेस संभालने के लायक
ही नही है. वही राही को नहीं होगी माही कि असलियत की खबर. जिसके चलते उसे लगने
वाला है प्रेम और माही के अजीब बर्ताव के कारण काफी ही बड़ा धक्का.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही
दिलचस्प होगा कि राही के खिलाफ माही करेगी किसका इस्तेमाल? क्या यहीं से देखने को मिलेगा गौतम और माही का साथ? दोस्तों आपको क्या लगता
है क्या राही की इस मुश्किल घड़ी में अनुपमा बनेगी अपनी बेटी का सहारा? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.