Story Content
अनुपमा के साथ होगी कौन-सी बड़ी अनहोनी? कौन करेगा गौतम के प्लान को बर्बाद? राही ने किया कौन सा बड़ा फैसला? अनुपमा में फिलहाल डांस कॉम्पिटिशन के चलते काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जिसके कारण अनुपमा और राही को देनी पड़ रही है हर मोड़ पर काफी ही कड़ी परीक्षा. दरअसल फिलहाल अनुपमा गौतम के बनाए प्लान में बुरी तरह फंस जाएगी. जिसके चलते फिनाले से पहले अनु होगी गायब तो वहीं राही की बढ़ेगी टेंशन. जो कि शो में लेकर आएगा कई नए ट्विस्ट. क्योंकि कॉम्पिटिशन हारने के बाद राही करेगी एक बड़ा फैसला. जो बदल देगा उसकी और अनुपमा की ज़िंदगी. तो चलिए बताते हैं आपको आगे शो में कौन-कौन से नए ट्विस्टे आते हुए देखने को मिलने वाले हैं.
किसके पिंजरे में फंस गई अनुपमा?
फिनाले से पहले गौतम चलेगा अनुपमा के खिलाफ
एक नई चाल. जहां वो अनुपमा को करेगा एक कमरे में बंद और करेगा राही के नाम जीत
करने की कोशिश. लेकिन अनुपमा के अचानक गायब हो जाने से बढ़ जाएगी डांस रानीज़ के
बीच टेंशन. वहीं फिनाले राउंड में गायब हुई अनुपमा का फायदा उठाएंगे कॉम्पिटिशन के
मेकर्स और टीआरपी के लिए दिखाएंगे अनुपमा का अपनी बेटी यानी राही के लिए जीत का त्याग.
क्या राही को होगी अनुपमा की चिंता?
लेकिन वहीं राही को भी सता रही होगी अनुपमा
के गायब होने की चिंता. जी हां, क्योंकि स्वाभिमानी राही को होगी अनुपमा को कॉम्पिटिशन
में टक्कर देकर हराने की चाहत. तो वहीं बंद कमरे में फंसी अनुपमा कर रही होगी
बाहर निकलने की जद्दोजहद. लेकिन इसी बीच अनुपमा हो जाएगी बेहोश. जिसके चलते डांस
रानीज़ को हो जाएगा अनुपमा की नियत पर शक. तो वहीं राही करेगी अनुपमा के फिनाले
राउंड से पहले वापिस आने की कामना.
कौन करेगा गौतम के प्लान को बर्बाद?
वहीं अंश और प्रार्थना को लग जाएगी गौतम के गंदों
अरमानों की खबर. जहां दोनों ही रख रहे होंगे उस पर अपनी नज़र. मीडिया रिपोर्टस के
मुताबिक अंश और प्रार्थना फेर देंगे गौतम के अरमानों पर पानी. जहां अनुपमा को कॉम्पिटिशन के फिनाले राउंड में देख उड़
जाएंगे गौतम के होश. वहीं अनुपमा सिखाएगी कॉम्पिटिशन के बाद गौतम को सबक.
राही करेगी कौन-सा बड़ा फैसला?
इसी के साथ ही बता दें कि कॉम्पिटिशन में
अनुपमा से हारने के बाद बुरी तरह टूट जाएगी राही. जिसके चलते शो में आगे आने वाले
एपिसोड़ में देखने को मिलेगा उसका काफी ही इमोशनल साइड. लेकिन हर बार की तरह इस बार
भी प्रेम देगा राही का साथ और करेगा उसे खुश करने की पूरी कोशिश. लेकिन इसी बीच
राही करेगी अनुज डांस अकेडमी बंद करने का बड़ा फैसला. जो की कोठारीज़ को ही नहीं
बल्कि अनुपमा को भी चौंका देगा.
शो में आगे आएगा कौन-सा नया ट्विस्ट?
राही का डांस अकेडमी बंद करने का फैसला कर
देगा सभी को हैरान और परेशान. तो वहीं दुसरी तरफ अनुपमा को लग जाएगी देविका की बड़ी
बिमारी की भनक. हालांकि देविका करेगी अनुपमा से अपनी बीमारी छिपाने की कोशिश.
लेकिन इसके बावजूद अनु को हो जाएगी अपनी दोस्त की तकलीफ महसूस और फिर देखने को
मिलेगा अनुपमा पर मुश्किलों का पहाड़.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही
दिलचस्प होगा की राही के अनुज डांस अकेडमी को बंद करने के फैसले पर क्या रिएक्शन
देगी अनुपमा? दोस्तों आपको क्या लगता है इस कॉम्पिटिशन के बाद क्या हो पाएगा अनुपमा औऱ
राही की रि-यूनियन ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.