Story Content
कोठारी हाउस में क्यों हुआ हंगामा? पराग कोठारी को मुंहतोड़ जवाब देने कौन करेगा शो में री-एंट्री? सीरियल में किसे, क्यों, और कैसे आई चोट? प्रेम और राही की शादी में कौन है अनुपमा का ख़ास मेहमान?
मां-बेटी Vs The Kotharis!
कल हमने आपको बताया था कि अनु और राही कोठारी मैंशन ऑर्डर डिलीवर करने जा रहे
थे जहां रास्ते में उन्हें पराग कोठारी मिला. अपकमिंग एपिसोड्स में आप देखेंगे कि
कैसे अनुपमा और राही कोठारी मैंशन की तारीफ़ कर ही रहे होंगे कि तभी वहां पराग और
मोटी बा आ जाएंगे और अनु को देखकर बा कहेंगी कि शायद फ़िर कोई मेरी गाड़ी के नीचे
आ गया है, इसलिए यह औरत यहां तक आ गई. इसपर चिढ़कर राही उन्हें करारा जवाब देगी, लेकिन
अनु को उसे डांटते देख मोटी बा समझ जाएगी कि वह एक बदतमीज़ बेटी है. यही नहीं,
बल्कि पराग भी अपनी मां के लिए अनुपमा और राही को जमकर सुनाएगा. लेकिन क्या होगा
तब जब इन चारों को पता चलेगा प्रेम का सच?
‘अनुपमा’ का
मसीहा कौन?
प्रेम और राही के रिश्ते का सच पता चलने के बाद पराग और मोटी बा एक मिडिल
क्लास फ़ैमिली और वह भी अनुपमा की फ़ैमिली से रिश्ता जोड़ने से साफ़ मना कर देंगे.
ऐसे में पराग अपनी दौलत की अकड़ दिखाएगा, लेकिन जल्द ही उसकी अक़्ल ठिकाने लगाने ख़ुद
आएंगे हमारे बन्नो के पापा, द अनुज कपाड़िया. दोनों पिता का होगा आमना-सामना जहां
अपने बच्चे की ख़ुशी के लिए वह एक-दूसरे को जमकर खरी-खोटी सुनाने वाले हैं. लेकिन
पराग या अनुज, किसकी होगी जीत?
‘अनुपमा’ में
ख़ास मेहमान?
प्रेम और राही की शादी में अनुपमा करेगी एक ऐसे शख़्स
को इनवाइट, जिसके आने से आएगा सबकी ज़िंदगी में तूफ़ान. दरअसल हम बात कर रहे हैं अनु
की नई दोस्त ख्याति कोठारी की जिसके घर मकर संक्रांति की पूजा में सबको अपने खाने
की दीवाना बनाने के बाद अनुपमा इस बार मेहमान बनाएगी कोठारीज़ को. लेकिन शादी के
दिन जब प्रेम और ख्याति का होगा आमना-सामना, तो वह उसे यह शादी तोड़ने को कहेगी
जिससे प्रेम अपने पिता के ग़ुस्से से बच पाए, लेकिन उसे कभी अपनी मां न मानने वाला
प्रेम ऐसा करने से साफ़ मना कर देगा. पर उन दोनों का यह राज़ कौन बताएगा राही को?
प्रेम और राही भले ही माही के बारे में भूल गए हों, लेकिन माही प्रेम को नहीं भुला पाई है, और इसलिए उसके ख़्यालों में डूबी वह ग़लती से ख़ुद की उंगली ही काट लेगी. अभी भी प्रेम के प्यार में पगलाई माही की कौन-सी चाल तबाह कर देगी हमारे लब बर्ड्स की ज़िंदगी? जानने के लिए बनें रहें इंस्टाफ़ीड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.