Story Content
अनुज के जन्मदिन पर होगा कौन सा नया बवाल? क्यों राही-अनुपमा के
बीच हुई फिर से बहस? कौन लगाएगा वसुंधरा के साम्राज्य में आग? अनुपमा में अंश और प्रार्थना की शादी में दिखे कई
उतार-चढ़ाव. जहां शो में पराग को हुआ अपनी गलतियों का एहसास, तो वहीं राही के अंदर
दिखा अनुपमा के लिए प्यार. एक साथ शो में दिखे दो बड़े बदलाव. लेकिन फिलहाल शो में
मनाई जाएगी जन्माष्टमी और अनुज का जन्मदिन. जहां एक बार फिर से देखने को मिलेगी
राही और अनुपमा के बीच तीखी तकरार.
लेकिन क्या अंश-प्रार्थना की शादी में हुआ
मां-बेटी का रि-यूनियन सिर्फ एक दिखावा था? क्या फिर से राही-अनुपमा के बीच शुरू हो जाएगी जंग? साथ ही शो मे आएगा एक
ऐसा ट्विस्ट. जहां शाहज़ और कोठारियों पर गिरेगी नई गाज. जो उजाड़ देगी शाह परिवार
के खुशियों के लमहें.. इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस
वीडियो के एंड तक....
पराग को हुआ किस बात का एहसास?
पराग को हुआ अपनी गलतियों का एहसास और निभाया
अपना पिता फर्ज़. प्रार्थना से मांगी अपनी सभी गलतियों की माफी औऱ किया पछतावा.
वहीं अनपुमा को दिखा पराग में एक अच्छा पिता और एक अच्छा इंसान. गौतम के साथ
रिश्ता जोड़ने पर पराग ने मांगी प्रार्थना से माफी और दिया अंश को खूब प्यार और
आर्शीवाद. प्रार्थना को विदा होते देख टूट गया पराग. लेकिन फिर अनुपमा ने दिया
हौंसला और पराग ने की बप्पा का नाम लेकर नई शुरूआत.
क्यों राही-अनुपमा के बीच हुई बहस?
शो में मनाई जाएगी जन्माष्टमी. जहां अनुपमा
करेगी श्री कृष्ण का अभिषेक और साथ ही मनाएगी अपने अनुज का जन्मदिन. वहीं राही
करेगी अनुज के जन्मदिन के लिए केक तैयार. अनुपमा के लिए भी होगा ये मौका बेहद ही
खास. जहां दोनों ही कैक तैयार कर पहुंचेंगी एक साथ मंदिर. वहीं राही करेगी एक बार
फिर अपनी मां से बहस. अनुपमा भी देगी राही को करारा जवाब. जिसके बाद राही करेगी
अपनी मां को डांस कॉम्पीटेशन में हराने का चैलेंज. इस बीच प्रेम करेगा राही को
शांत.
शाह परिवार को मिलेगी कौन सी बुरी खबर?
वहीं जन्माष्टमी के त्योहार में लीन शाह
परिवार पर आएगी एक नई मुसीबत. जी हां, क्योंकि इसी दौरान अचानक बिगड़ जाएगी
प्रार्थना की तबीयत. जिसे देख उड़ जाएंगे अनुपमा और पूरे शाह परिवार के होश. प्रार्थना
पहुंचेगी अस्पताल और यहीं अंश और अनुपमा को मिलेगी डॉक्टर से एक बहुत बुरी खबर. जो
कि बदल देगी अंश, प्रार्थना और अनुपमा की ज़िंदगी.
वसुंधरा के सामने क्या ऐलान करेगा पराग?
पराग को लग जाएगी वसुंधरा, ख्याती और गौतम के
प्लान की भनक और वो करेगा मोटी बा के आगे एक बड़ा ऐलान. जिसे सुन मोटी बा को नहीं
होगा अपने ही बेटे पर यकीन. और यहीं से होगा कोठारियों की बर्बादी का सफर शुरू.
जहां गौतम चलेगा नई चाल औऱ करेगा दोनों परिवारों का जीना मोहाल. ऐसे में कोठारीज़
रह जाएंगे खाली हाथ. तो क्या तब होगा मोटी बा और ख्य़ाती को अपनी गलतियों का एहसास?
क्या होगा शो में नया?
एक तरफ राही और अनुपमा का डांस कॉम्पीटेशन,
दुसरी तरफ गौतम की चालें और प्रार्थना की अचानक बिगड़ती तबीयत. अब शो के आने वाले
एपिसोड़ में आपको देखने को मिलेगा ये ही सब. जहां माही का एक गलत फैसला ला देगा
सभी की ज़िंदगी में तूफान. अब ऐसे में देखना ये होगा कि अनुपमा कैसे करेगी एक साथ
इतनी मुश्किलों का सामना? लेकिन इस बीच आपको क्या लगता है कौन जीतेगा डांस
कॉम्पीटीशन-अनुपमा या राही? ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.