Story Content
अनुपमा के सामने आया आर्यन का सच, क्या होगा अब? किसकी एक ग़लती की वजह से जाएगी आर्यन की जान? शो में लीप काट देगा किन कैरेक्टर्स का पत्ता? राही नहीं, तो कौन बनेगा अनु के बुढ़ापे का सहारा?
सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में राही और राघव की हुई बहस, तो वहीं प्रार्थना को किंजल के कमरे में भेजकर गौतम की वजह से अनु ने राही को ध्यान रखने के लिए कहा. राही के टोकने पर प्रार्थना ने उसे गौतम की रिकॉर्डिंग के बारे में बताया, वहीं अनुपमा को आर्यन पर हुआ शक़ लेकिन उसे समझाकर आशीर्वाद दिया. राही ने प्रार्थना को सावधानी बरतने के लिए कहा, और माही से की छेड़छाड़, और उसके माफ़ी मांगने पर किया माफ़. अनु को आई बा की याद, और चाहकर भी वह काव्या से बात नहीं कर पाई, लेकिन माही को वॉइस नोट भेजकर डेकोरेशन देखते ही घबरा गई. प्रेम के गिल्ट पर राघव ने दिया उसे सहारा, दूसरी तरफ़ माही के लिए अनुपमा ने मांगी दुआ, पर प्रार्थना का राज़ पता चलने पर गौतम को अनु पर हुआ शक़ और उसने राघव से अनु से दूर रहने के लिए कहा. अनुपमा ने निभाए रिवाज़ और शादीशुदा जोड़े को दिया आशीर्वाद. लेकिन क्या होगा तब जब माही की विदाई में खुल जाएगा आर्यन का राज़?
किसकी ग़लती लेगी ‘आर्यन’ की जान?

शो के लेटेस्ट प्रोमो की मानें तो फ़िलहाल ड्रग की ओवरडोज़ ले चुका आर्यन कोठारी मैंशन जाते ही दम तोड़ देगा. जब उसकी मौत का इल्ज़ाम अनु और माही पर मढ़ा जाएगा, तब राघव कहेगा कुछ ऐसा जो उसपर और अनुपमा पर ले आएगा सारा इल्ज़ाम. दरअसल राघव ने आर्यन को ड्रग्स के साथ पकड़ लिया था, लेकिन उसकी ग़ुज़ारिश पर राघव ने यह बात अनुपमा से छिपाई. तो क्या इस हादसे के बाद ही राघव छोड़ देगा अनु की रसोई?
‘अनुपमा’ में कटेगा किसका पत्ता?

कयास लगाए जा रहे हैं कि सीरियल में लीप के बाद आर्यन और राघव का पत्ता तो कटेगा ही, साथ ही कई दूसरे क़िरदार भी शो को अलविदा कहने वाले हैं. ऐसे में जो एक नाम निकलकर सामने आया है, वह है मनीष नागदेव एकेएक पारितोष का. साथ ही, बार-बार प्रेम का क़िरदार निभा रहे शिवम खजुरिया के रोल पर भी कैंची चलने की बात सामने आ रही है जिसे लेकर न तो शिवम और न ही अद्रिजा ने फ़िलहाल कुछ कहा है. तो प्रेम के बिना क्या होगा राही का?
‘अनुपमा’ का सहारा कौन?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन और माही की शादी के बाद आर्यन की मौत का ज़िम्मेदार माही को मानकर उसे कोठारी मैंशन से निकाल बाहर करेंगी मोटी बा. ऐसे में एक बार फ़िर अनु देगी माही को सहारा, और दुनिया की लानतों से थककर वह दोनों मुंबई चले जाएंगे. लेकिन प्रोमो में सिर्फ़ अनुपमा का दिखना फ़िलहाल इस ख़बर पर सवाल खड़ा कर रहा है. तो क्या होगा माही का भविष्य?




Comments
Add a Comment:
No comments available.