Story Content
राही को पता चला कौन-सा राज़? प्रार्थना नहीं, तो किससे होगी अंश की शादी? ढिंचैक या लावणी, कौन-सी डांस स्टाइल मचाएगी कॉम्पटीशन में तूफ़ान? क्यों एक बार फ़िर अनुपमा पहनेगी घुंघरु?
डांस करने से बच रही अनुपमा को भारती ने किया नोटिस, और अनु ने राही की डांस एकेडमी पर जताई ख़ुशी. राही के लिए परेशान प्रेम और परी के लाख समझाने पर भी उसने अनु से करी ख़ुद की तुलना, लेकिन माही को दोनों ने दिया क़रारा जवाब, और प्रेम को हुआ शक़. प्रीत की मदद कर रही अनुपमा ने भारती को दिया सहारा, लेकिन उन दोनों को हुआ अनु पर शक़. किंजल ने अनु का हवाला देकर झुकने से मना कर दिया, वहीं अनुपमा को मिला केटरिंग ऑफ़र, लेकिन तभी मनोहर पंडित की कॉल पर वह उनके घर पहुंची. राही के डांस से चिढ़ी ख्याति की पराग से माही पर हुई बहस. पुलिस के साथ मनोहर के घर पहुंची अनु ने तरुण को दिया क़रारा जवाब और मनोहर ने भी उसे डांस के लिए तैयार होने को कहा. लेकिन क्या मनोहर के बाद अब सविता की मदद कर पाएगी अनु और राही को कौन बताएगा प्रेम का सच?
‘अंश’ की दुल्हन कौन?

प्रार्थना अंश को चाहने लगी है, हालांकि परिवार की ज़िम्मेदारियों में फ़ंसा अंश उसके लिए ऐसा कुछ महसूस नहीं करता. लेकिन डांस कॉम्पटीशन के ज़रिए उसे भी मिलेगा अपना वन ट्रू लव. जी हां, अपनी अनु मां से दोबारा मिलने गए अंश की मुलाक़ात होगी भारती से, जिसके बाद धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगेंगे और कर लेंगे शादी का फ़ैसला. लेकिन क्या कृष्ण-कुंज से एक बार फ़िर रिश्ता जोड़ेगी अनुपमा?
Dhinchak Vs Lavani: किसकी होगी जीत?

जहां एक तरफ़ अनु अपनी पूरी टीम के साथ लावणी करके धमाल मचाने को तैयार है, वहीं दूसरी तरफ़ राही डांस एकेडमी को स्टूडेंट्स को सिखा रही है ढिंचैक स्टाइल, हालांकि उसके हालात भी कुछ अच्छे नहीं हैं. ऐसे में कॉम्पटीशन के स्टेज पर जब भिड़ेंगी मां और बेटी, तो ये दोनों डांस स्टाइल्स देखकर ऑडियंस का मुंह खुला-का-खुला रहने वाला है. लेकिन कौन मार लेगा बाज़ी?
‘अनुपमा’ क्यों पहनेगी घुंघरु?

डांस को अपनी ज़िंदगी से निकालने की जी-तोड़ कोशिश कर रही अनुपमा को मिलेगी एक धमकी, जो उसकी क़िस्मत बदल देगी. और यह धमकी कोई और नहीं, बल्कि ख़ुद मनोहर पंडित देने वाले हैं. जी हां, जल्द ही वह अनु को यह धमकी देंगे कि अगर उसने भी घुंघरु पहनकर डांस नहीं किया, तो वह चॉल की औरतों को डांस नहीं सिखाएंगे. ऐसे में एक बार फ़िर ख़ुद को माफ़ कैसे करेगी अनुपमा?
तो दोस्तों, आपको क्या लगता है, अंश के लिए कौन है परफ़ेक्ट, प्रार्थना या भारती? कमेंट करके बताएं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.