Story Content
माही और ख्याति को किसपर हुआ शक़? किसका भंडाफ़ोड़ करेगा प्रेम? डांस कॉम्पटीशन में ख्याति चलेगी कौन-सी चाल? किन 2 शख़्स के साथ टीम बनाएगी अनुपमा?
एडमिशंस की उम्मीद में ख़ुश राही ने अनुपमा से बेहतर बनकर अपनी पहचान से कोठारी मैंशन में इज़्ज़त कमाने की ठानी. मनोहर पंडित को डांस सिखाने के लिए मना रही अनु ने भारती की हालत बताकर उसे किया तैयार और ख़ुश होकर कॉम्पटीशन जीतने की सोची. ख्याति के सवाल पर माही के झूठ से बिफ़री राही ने दिया शाह्ज़ का साथ जिसपर दोनों के इल्ज़ाम को नकारकर उसने अनुपमा को कभी न माफ़ करने की बात कही और प्रेम ने ये सुन लिया, वहीं ख्याति और माही को हुआ शक़. दूसरी तरफ़, अनु की कोशिशों के बावजूद चॉल में नहीं बन पाई डांस टीम. अनिल और प्रेम ने ऑडिट मीटिंग घर पर रखी, वहीं ग़ुस्साए अनुपमा और प्रीत ने सुमित को खरी-खरी सुनाई और भारती का दिया साथ. पर क्या होगा तब जब धमकाई जा रही अनु का साथ छोड़ देगा मनोहर, वहीं प्रेम के सामने घबराई राही के पीठ पीछे ख्याति कर देगी सारे एडमिशंस कैंसल?
‘प्रेम’ ने किसे हड़काया?

एडमिशंस न मिलने से परेशान राही को हिम्मत दे रहा प्रेम मामले की तह तक जाने का फ़ैसला करेगा और इसी जद्दोजहद में वह ख्याति को रंगे हाथ पकड़ लेगा. जहां एक तरफ़ इस सच से राही टूट जाएगी, वहीं प्रेम अपनी मां को सरेआम सुनाएगा खरी-खोटी, लेकिन ख्याति महीनों पहले हुई आर्यन की मौत का याद दिलाकर अनुपमा और राही के लिए अपनी नफ़रत को सही ठहराएगी. क्या इस बार प्रेम देगा उसे रियलिटी चैक या एक बार फ़िर चुप हो जाएगा?
Dance Competition में महाकांड!

कॉम्पटीशन में सेलेक्ट हो चुके मां-बेटी का पहली बार सामना होगा सेमी-फ़ाइनल्स में जिसके बाद कॉम्पटीशन छोड़ने का सोच रही राही को प्रेम देगा सहारा और फ़िर जल्द ही फ़िनाले में होगा मेजर फ़ेस-ऑफ़ जहां ख्याति चलेगी एक घिनौनी चाल. दरअसल वह जानबूझकर स्टेज पर कांच के टुकड़े डाल देगी जिसपर नाच रही अनु भारती के लिए हार न मानकर ख़ून से लथपथ पैरों के साथ भी नाचेगी. ऐसे में जजेज़ होंगे उससे फ़ुल-ऑन इंप्रैस और कॉम्पटीशन जीतने के साथ-साथ उसे मिलेगा एक सरप्राइज़. लेकिन क्या?
‘अनुपमा’ की Team में कौन?

चॉल की टीम न बन पाने की वजह से अनुपमा लेगी एक बड़ा फ़ैसला और चुनेगी अपने टीम मेंबर्स. पहली होगी जसप्रीत, जिसे डांस करने के लिए मोटिवेट करके अनु प्रैक्टिस शुरु कर देगी जिसके बाद होगी उसके दूसरे टीम मेंबर की एंट्री, यानि मनोहर. जी हां, तीनों मिलकर स्टेज पर लगाएंगे आग और जीतेंगे ये डांस कॉम्पटीशन. लेकिन राही को भारती का सच कौन बताएगा?
दोस्तों, ये थी आज की वीडियो.




Comments
Add a Comment:
No comments available.