Story Content
राही और जसप्रीत की क्यों हुई लड़ाई? डांस रानीज़ पर क्यों गिरेगी एलिमिनेशन की तलवार? कैसे होगी अनुज की एंट्री? अनुपमा पर किसने लगाया इल्ज़ाम?
राही और अनुपमा ने मांगी सेमी-फ़ाइनल्स जीतने की दुआ, तो वहीं कृष्ण-कुंज में पाखी को आशीर्वाद दे रहे बापूजी ने अनु से मिलने की दुआ करी. राही, प्रेम, पराग, और परी निकले मुंबई, पर वहां तैयार हो रही अनु है जसप्रीत और राही की लड़ाई से अंजान. अनुपमा के लिए परेशान भारती को पता चला सच, पर जसप्रीत ने अनु को कुछ नहीं बताया, दीपा ने दोनों को तैयार होने के लिए कहा, लेकिन भारती को हुई चिंता. प्रेम के लिए परेशान माही को ख्याति ने मुंबई चलने के लिए कहा. भारती ने जसप्रीत को बताया सच, और अनुपमा को मिठाईयां देखकर राही के होने का हुआ शक़. अनु और राही को हुआ एक-दूसरे के होने का एहसास, तो वहीं अनिल के सवालों से छिपता प्रेम अनुपमा की डांस रानीज़ से है अंजान. ऐसे में कैसे होगा असली शोडाउन?
Dance Ranis हो जाएंगी Eliminate?

अनु को स्टेज पर देखकर शाह्ज़ से कोठारीज़ तक, सबके होश उड़ने वाले हैं. लेकिन महाकांड होगा तब जब वह डांस करना शुरु करेगी, क्योंकि तभी सबके सामने ख्याति अपनी सीट से उठकर अनुपमा को क़ातिल कहकर चिल्लाएगी जिसके बाद डांस रानीज़ चौंक जाएंगी. और तो और, पहले से डरी-सहमी अनु के क़दम भी लड़खड़ा जाएंगे, और तब चॉल वालों को पता चलेगा अनुपमा का अतीत और उनके पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी. लेकिन क्या वह तब भी अनु का साथ देंगी और क्या इस तरह परफ़ॉर्मेंस ख़राब होने पर डांस रानीज़ एलिमिनेट हो जाएंगी?
‘अनुज’ कराएगा Re-Union?

दिल थामकर बैठिए दर्शकों, क्योंकि उड़ती-उड़ती ख़बर आई है कि जल्द ही शो में आने वाले हैं अनुज कपाड़िया. जी हां, कॉम्पटीशन का ट्रैक ख़त्म होते ही अनुज की एंट्री से इमोश्नल मां-बेटी उसे गले से लगा लेंगी, लेकिन वह अनुपमा और राही की दूरियां समझ जाएगा. पहले से भी कई ग़ुना अमीर बन चुके हमारे कपाड़िया जी लेंगे एक बड़ा फ़ैसला, मां-बेटी को एक करने का, चाहे उसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े. तो क्या अनु को आख़िरकार उसकी हैप्पी फ़ैमिली मिल पाएगी?
‘अनुपमा’ पर क्यों लगा इल्ज़ाम?

जल्द ही चॉल में होगी कोठारीज़ की एंट्री जो एक बिल्डिंग प्रोजेक्ट के चलते चॉल खाली कराना चाहते हैं. ऐसे में अनुपमा और कोठारीज़ का कनेक्शन जान चुके चॉल वाले उसे ही दोषी ठहराएंगे, क्योंकि उनका मानना है कि अनु जानबूझकर महीनों तक चॉल में रहकर लोगों के साथ घुली-मिली, ताकि सही समय पर कोठारीज़ को फ़ायदा हो पाए. ऐसे में एक बार फ़िर अपनी बेग़ुनाही कैसे साबित करेगी अनुपमा?
दोस्तों, क्या आपको लगता है कि अनुज ही मां-बेटी को मिला सकता है? कमेंट करें.




Comments
Add a Comment:
No comments available.