Story Content
राही की टीम में क्यों हुई लड़ाई? कोठारी फ़ैमिली में हुई किसकी शादी? Dance Ranis से क्यों ख़ुश हुए Judges? अनुपमा ने किसे मारा चांटा?
ताल से ताल कॉम्पटीशन में गई अनुपमा ने अपनी टीम को लोगों की टौंट इग्नोर करने के लिए कहकर बैजेज़ इकट्ठा किए और स्पॉट बॉय ने सबको परफ़ॉर्म करने के लिए कहा. जसप्रीत के इल्ज़ाम पर अनु ने सरिता का दिया साथ, और अपनी टीम को सहारा दिया, और एक लड़के के तंज पर भारती को बंधाया ढांढस. साथ ही, इंटरव्यू के लिए जा रही जसप्रीत ने अनुपमा के पूछने पर उसे भरोसा दिलाया. आडिशन के लिए तैयार राही ने टीम को बहस करने से रोका, लेकिन परी के अनु को याद करने पर ग़ुस्सा गई. घबराई सरिता को अनुपमा ने दिया भरोसा, और सबको डांस प्रैक्टिस के लिए कहा. मुसीबत में पड़ी प्रीत की मदद के लिए निकल पड़ी अनु. लेकिन क्या सरिता के गिरने के बाद जजेज़ इस अनोखी टीम को देंगे एक और चांस?
‘कोठारी फ़ैमिली’ में किसकी शादी?

कोठारी मैंशन में होने वाली है एक अनएक्सपेक्टेड मैरिज जो मोटी बा तक को हिलाकर रख देगी. दरअसल प्रेम और राही की बढ़ती नज़दीकियों से चिढ़ी माही के अकेलेपन का फ़ायदा उठाकर गौतम उससे दोस्ती का हाथ बढ़ाकर धीरे-धीरे शादी का प्रपोज़ल रखेगा जिसके लिए माही मान भी जाएगी. क्यों? क्योंकि गौतम ने किया है उससे एक झूठा वादा. लेकिन क्या है वह वादा?
क्या है ‘अनुपमा’ का रामबाण?

फ़िलहाल पहले ही ऑडीशन में जजेज़ के सामने स्टेज पर गिरी सरिता को देखकर सब चौंक जाएंगे, लेकिन तभी होगा कुछ ऐसा जो किसीने नहीं सोचा होगा. दरअसल थोड़ी देर पहले दर्द से छटपटा रही सरिता अचानक बैठे-बैठे ही डांस स्टेप्स करने लगेगी और पूरी टीम भी दोबारा डांस में लग जाएगी. इसकी ज़िम्मेदार है अनुपमा जिसने प्रैक्टिस के दौरान कई बार पूरी टीम को इस तरह की अनहोनी से डील करने का तरीक़ा बताया था. हालांकि एक्सपीरियंस्ड जजेज़ यह चाल समझकर थोड़ा नाराज़ भी होंगे, लेकिन एक जज अनु की इस डैमेज कंट्रोल टेक्नीक से इंप्रैस होकर डांस रानीज़ को दूसरे राउंड के लिए क्वालिफ़ॉय करवा देगी. लेकिन सेकंड राउंड में आएगी कौन-सी मुसीबत?
‘अनुपमा’ ने किसे जड़ा थप्पड़?

अनुपमा की डांस रानीज़ एक-के-बाद-एक सफ़लता के पायदान चढ़ती चली जाएंगी, लेकिन तभी फ़िनाले के बेहद क़रीब उन्हें मिलेगी राही. आख़िरकार अपनी मंज़िल के इतने पास पहुंच चुकी राही एक बार फ़िर अनु को देखकर बौख़ला जाएगी और सबके सामने स्टेज पर चढ़कर डांस रानीज़ को करेगी बेईज़्ज़त. अपनी टीम को यूं इस तरह बुरा-भला सुनते हुए देख रही अनुपमा का पारा चढ़ जाएगा और जब उसके लाख मना करने के बावजूद राही बाज़ नहीं आएगी, तब अनु ग़ुस्से में मारेगी उसे थप्पड़. ऐसे में चौंकी राही क्या करेगी अब?
तो दोस्तों, क्या आपको लगता है अनुपमा राही को चांटा मारेगी? कमेंट करके बताएं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.