Story Content
प्रेम को किसने जड़ा थप्पड़? डांस रानीज़ को कौन देगा दूसरा चांस? वनराज या अनुज नहीं, तो शो में किसकी एंट्री लाएगी बवाल? माही के लिए आएगी कौन-सी नई मुसीबत?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में राही को स्टेज पर बुलाया गया जिसपर अनुपमा चौंक गई. वहीं अनु के लिए परेशान भारती से जसप्रीत ने अनुपमा पर शक़ जताया, लेकिन उसने अनु को ढूंढने का फ़ैसला किया. अनुपमा से मिलने पर ख्याति ने राही को दोष दिया, और राही, पराग, और मोटी बा के पूछने पर प्रेम की सफ़ाई के बावजूद राही और बा के इल्ज़ाम पर उसका सच किसीने नहीं माना. परेशान अनु को मिला बापूजी का सहारा, लेकिन पराग, राही, बा, और मोटी बा के इल्ज़ामों के जवाब दे रहे प्रेम को ख्याति ने जड़ा चांटा, और उसे हुआ पछतावा. डांस न करने का सोच रही अनुपमा को बापूजी और भारती ने समझाया, लेकिन उसे राही की नफ़रत से लगा डर. डांस रानीज़ हुए अनु के लिए परेशान, तो वहीं घबराई अनुपमा को भारती और बापूजी ने राही से बात करने के लिए कहा, लेकिन राही की बातें सुनकर उसे लगा झटका. लेकिन अपनी मां का डांस ख़राब करके सेमी-फ़ाइनल्स में पहुंची राही को जसप्रीत दे पाएगी जवाब?
Dance Ranis आएंगी वापस?

कयास लगाए जा रहे हैं कि अनुपमा सेमी-फ़ाइनल्स में हारने के बाद भी कॉम्पटीशन से बाहर नहीं होने वाली. जी हां, हाई पब्लिक डिमांड की वजह से डांस रानीज़ दोबारा वाइल्ड-कॉर्ड के ज़रिए करेंगी शो में वापसी. कहने की ज़रुरत नहीं कि जजेज़ का यह फ़ैसला राही को नहीं आएगा रास, लेकिन इस बार क़िस्मत के इस मौक़े को अनु हाथ से नहीं जाने देगी, और पूरी शिदद्त से करेगी डांस. तो क्या राही अपनी मां को हरा पाएगी?
किसकी एंट्री लाएगी बवाल?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डांस ट्रैक ख़त्म होते ही अनुपमा का चॉल में जीना हराम होने वाला है. जी नहीं, कोठारीज़ या शाह्ज़ की वजह से नहीं, बल्कि इस बार अनु के अतीत से आएगा एक शख़्स जो पूरे चॉल पर बुलडोज़र चलाने का बनाएगा प्लान. हम बात कर रहे हैं माही के सगे पिता अनिरुद्ध की, जिससे मिलते ही अनुपमा उसे माही का पूरा सच बता देगी और वह कोठारी मैंशन जाकर उसकी दूसरी शादी करवाएगा. लेकिन क्या अनिरुद्ध की एंट्री बनेगी माही के लिए मुसीबत?
‘राही’ से क्यों चिढ़ेगी ‘माही’?

फ़िलहाल सबकी नफ़रत की वजह बनी राही डांस कॉम्पटीशन के फ़िनाले में अचानक बेहोश हो जाएगी, जिसके बाद घबराए अनु और प्रेम उसे फ़ौरन हॉस्पिटल लेकर जाएंगे जहां होगा उसकी प्रेग्नेंसी का ख़ुलासा. बस, ये ख़ुशख़बरी सुनते ही हारकर भी राही बेहद ख़ुश हो जाएगी और पूरी कोठारी फ़ैमिली उसे सर-आंखों पर रखेगी जिससे माही को होगी चिढ़ और वह बनाएगी एक भयानक़ प्लान. क्या इस बार उसकी सच्चाई ख्याति के सामने आएगी?
तो दोस्तों, क्या आपको लगता है डांस रानीज़ को दूसरा मौक़ा मिलेगा? कमेंट करें.




Comments
Add a Comment:
No comments available.